टैंकर से टकराकर खाई में पलटी रोडवेज बस

- सहारनपुर में बिहारीगढ़ क्षेत्र में खाई पलटी यूपी रोडवेज की बस।
बिहारीगढ़ [24CN]। थाना बिहारीगढ़ क्षेत्रांतर्गत दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीती रात्रि उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की बस टैंकर से टकराकर गहरी खाई में पलट गई जिससे कई यात्री घायल हो गए तथा टैंकर में सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार थाना बिहारीगढ़ क्षेत्रांतर्गत दिल्ली-देहरादून हाइवे स्थित दून कालेज के पास बीती रात्रि करीब साढ़े दस बजे यूपी रोडवेज की बस संख्या यूपी-81बीटी-7271 टैंकर से टक्कर लगते हुए डिवाइडर पर चढ़कर गहरी खाई में पलट गई। बस में सवार कई यात्री घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में पहुंचाया। उधर टैंकर में सवार बंजारेवाला निवासी एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।