अंबेहेटा मे हुई सडक दुर्घटना में मैजिक चालक व किशोर की मौत

- अंबेहेटा में रोडवेज बस व मैजिक की आमने सामने की टक्कर में दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी जबकि आधा दर्जन से अधिक व्यक्ति घायल हो गये।
नकुड [इंद्रेश त्यागी]। घटनाक्रम के अनुसार सोमवार को तेज गति से आ रही बस सहारनपुर की ओर से आ रही मैजिक से टकरा गयी । जिससे मैजिक के परखच्चे उड ग ये। टक्कर इतनी भयानक थी कि मैजिक के चालक नकुड निवासी मुमताज की मौके पर ही मौत हो गयी। बताया जाता है कि मौके पर पहुची पुलिस व आसपास के लोगो ने चालक को मैजिक की बाडी काटकर बाहर निकाला। डग्गामार मैजिक सवारियां लेकर गंगोह की ओर जा रही थीं । जबकि बस गगोंह की ओर से आ रही थी। दुर्घटना मे चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये । जिनमे से एक किशोर अमन की भी उपचार के दौरान मौत हो गयी।
उधर पुलिस ने सभी घायलो को इलाज के लिये अस्पताल मे भर्ती कराया। दुर्घटना से अमन व मुमताज की घर मे मातम पसर गया है। गौरतलब है कि सहारनपुर नकुड गंगोह रोड पर चल रहे डग्गामार वाहन आमजन के जीवन से खिलवाड कर रहे है। कई बार स्थानीय लोगो ने डग्गामार वाहनो पर रोक लगाने की मांग भी की। परंतु पुलिस व राजनीतिक सरंक्षण के चलते यह मुहिम सिरे ंनंही चढ पायी।
