मुंबई में जलमग्‍न हुई सड़कें, दो दिन भारी बारिश का अलर्ट; BMC ने कहा हम हैं तैयार

मुंबई में जलमग्‍न हुई सड़कें, दो दिन भारी बारिश का अलर्ट; BMC ने कहा हम हैं तैयार
  •  मानसून की दस्‍तक के साथ ही मुंबई में बारिश से परेशानियां बढ़ने लगी है जगह-जगह पानी भरने से लोगों को काफी दिक्‍कतें हो रही हैं। वहीं बीएमसी का कहना है कि हमने मानसून से निपटने के व्‍यापक इंतजाम किए हुए हैं।

मुंबई। मुंबई में मानसूनी बारिश का आगमन हो चुका है। पहली ही बारिश ने बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) की पोल खोल कर रख दी है। लगातार जारी बारिश से मुंबई के सायन ईस्‍ट इलाके में सड़कें जलमग्‍न हो गई है, वहीं अंधेरी सब वे भी पानी से लबालब हो चुका है। हालांकि बीएमसी का कहना है कि मानसून से निपटने के लिए हमने व्‍यापक तैयारियों कर रखी हैं लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए आपदा प्रबंधन एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है। दमकल विभाग समेत सभी आपदा प्रबंधन इकाइयों को  अलर्ट कर दिया गया है। मौसम विभाग 13 और 14 जून को शहर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे