पथ विक्रेता टेंडर मैसेस कालू कंस्ट्रक्शन पर निगम को राजस्व हानि पहुँचाने का आरोप

  • अपर नगर आयुक्त से मिले सपा विधानसभा प्रभारी और पार्षद अभिषेक

सहारनपुर। नगर निगम द्वारा पथ विक्रेता का टेंडर का अनुबंध ठेकेदार मैसेस कालू कंस्ट्रक्शन को वित्तीय वर्ष 2024 -25 किया गया था लेकिन उक्त ठेकेदार द्वारा नगर निगम की धनराशि करीब 61 लाख रुपए निगम कोष में जमा नहीं करके निगम को भारी आर्थिक क्षति पहुंचाई और लगातार ठेकेदार के गुर्गे सहारनपुर नगर की गरीब जनता से अवैध वसूली करते रहे जिसकी शिकायत लगातार पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा के द्वारा नगर आयुक्त और अपर नगर आयुक्त को की जा रही थी जिसमें जांच उपरांत मुख्य नगर लेखा परीक्षक द्वारा भी एक रिपोर्ट नगर आयुक्त को प्रेषित की गई थी। इसके बाद से उक्त ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई अमल में ला दी गई थी, लेकिन पिछले सोमवार को टेंडर निरस्त होने की कार्रवाई होनी थी जिसके ना होते हुए ठेकेदार के गुर्गों ने मेला गूगल में लगने वाले फड़ बाजार से भी अवैध वसूली की और लगातार शहर में रेडी पटरी पर दुकान ओर फंड लगाने वालों से भी वसूली कर रहे हैं। जबकि उसके द्वारा निगम का पैसा नहीं जमा किया जा रहा तो तत्काल उसका टेंडर निरस्त हो जाना चाहिए था। 2 माह तक क्यों इंतजार किया गया और उसके ओर उसके गुर्गो के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई भी अमल में लानी चाहिए थी, लेकिन कुछ सत्ता पक्ष के लोगों के दबाव में आकर इस ठेकेदार को लगातार छूट दी जा रही थी जिस संबंध में आज अपर नगर आयुक्त से मिलकर तत्काल कार्रवाई के लिए कहा, जिस पर अपर नगर आयुक्त ने दो दिन के अंदर-अंदर ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई करने का पूर्ण रूप से आश्वस्त किया!


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *