रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के सेमीफाइनल आज इस टीम से भिड़ेगी भारतीय टीम, इंग्लैंड लीजेंड्स हुए बाहर

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के सेमीफाइनल आज इस टीम से भिड़ेगी भारतीय टीम, इंग्लैंड लीजेंड्स हुए बाहर

नई दिल्ली । Road Safety World Series 2021: अपने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज लीजेंड्स ने मंगलवार को इंग्लैंड लीजेंड्स टीम को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिखाया। इसी जीत के साथ वेस्टइंडीज लीजेंड्स ने रोड सेफ्टी व‌र्ल्ड सीरीज के सेमीफाइनल में जगह पक्की की। ऐसे में अब वेस्टइंडीज की टीम का सामना इंडिया लीजेंड्स से होगा। इंडिया लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच पहला सेमीफाइनल मैच बुधवार को शाम सात बजे से खेला जाएगा।

मंगलवार को छत्तीसगढ़ के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए वर्चुअल क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड को पांच विकेट से हरा का सामना करना पड़ा। तूफानी अर्धशतकीय पारी खेलने वाले ड्वेन स्मिथ (58) मैन ऑफ द मैच रहे। अब ब्रायन लारा की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज की टीम का सामना सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया की टीम से होगा।

टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने 20 ओवरों में तीन विकेट पर 186 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया, लेकिन ड्वेन स्मिथ (58 रन, 31 गेंद, 9 चौके, दो छक्के) और नरसिंह देवनारायण (53 रन, 37 गेंद, 6 चौके) के नाबाद शानदार अर्धशतकों की मदद से कैरेबियाई टीम ने इंग्लैंड को एकतरफा तरीके से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। जवाब में इंग्लैंड ने बेहतरीन शुरआत की। कप्तान और सलामी बल्लेबाज केविन पीटरसन (38 रन, 24 गेंद, दो चौके, तीन छक्के) और फिल मस्टर्ड (57 रन, 41 गेंद, 5 चौके, 3 छक्के) ने पहले विकेट के लिए 9.2 ओवरों में 81 रन जोड़े।

स्मिथ ने पीटरसन को आउट करके यह जोड़ी तोड़ी। इसके बाद मस्टर्ड भी 106 रनों के कुल योग पर आउट हो गए। उनका विकेट भी स्मिथ के खाते में गया। इसके बाद पीटरसन की जगह लेने आए जिम टाटन 22 रन, 16 गेंद में और ओवैश शाह ने नाबाद 53 रन 30 गेंदों में तूफानी पारी खेली। वेस्टइंडीज की ओर से स्मिथ ने दो विकेट लिए।


विडियों समाचार