शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनाँक 13-06-2022 दिन सोमवार से सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार क्रियान्वित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत पुरे सप्ताह में अनेक कार्यक्रमों को आयोजित किया जायेगा। जिसमे ऑनलाइन क्विज एवं अनेक संगोष्ठियों के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य किया जायेगा। प्रथम दिन की गतिविधि ऑनलाइन प्रतियोगिता में शोभित विश्वविद्यालय गंगोह एवं शोभित विश्वविद्यालय मेरठ के छात्रों के साथ साथ दूसरे संस्थानों के छात्रों ने भी प्रतिभाग लिया। जिसमे राशि चौहान, नेहा अग्रवाल एवं ख़ुशी गर्ग विजेता रही।
इसी श्रृंखला में दिनाँक 14-06-2022 को एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल ऑफ़ लिबरल आर्ट्स एंड लैंग्वेजेज की डीन एंड हेड प्रो.(डॉ.) गुंजन अग्रवाल ने सर्वप्रथम कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह एवं सीओ श्री चंद्रपाल शर्मा जी का स्वागत करते हुए की।
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में सीओ श्री चंद्रपाल शर्मा ने सभी छात्र एवं छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करें और अपने परिवार को सुरक्षित रखें अपने आप को सुरक्षित रखें, जिंदगी बहुत अनमोल है बड़ी मुश्किल से मिलती है, तो सभी लोग जब भी दुपहिया वाहन पर घर से बाहर निकले तो हेलमेट लगाकर निकले और चौपहीया वाहन पर सीट बेल्ट जरूर लगाएं।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षा विभाग के डीन एंड हेड प्रो.(डॉ.) प्रशांत कुमार ने किया। कार्यक्रम के अंतिम सत्र में प्रो.(डॉ.) गुंजन अग्रवाल ने सभी अतिथियों का धन्यवाद प्रकट किया।
इस कार्यक्रम में UTDC डायरेक्टर डॉ. श्रीकांत गुप्ता प्रो.(डॉ.) प्रीतम सिंह पंवार, प्रो.(डॉ.) मदन कौशिक, डॉ. कपिल मोहन, करुणा अग्रवाल, रीतू शर्मा, शक्ति सिंह, आदि उपस्थित रहे।