सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर जताई चिंता

- सहारनपुर में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में मंचासीन जनप्रतिनिधि।
सहारनपुर [24CN] । जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सांसद प्रदीप चौधरी व सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि सम्बंधित विभाग सड़क सुरक्षा जागरूकता सुनिश्चित करने के लिए अपने स्तर से ईमानदारी के साथ प्रयास करें। सांसद प्रदीप चौधरी व हाजी फजलुर्रहमान आज यहां जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सम्बंधित विभागों को विभिन्न प्रयास करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि परिवहन व यातायात विभाग नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता उत्पन्न करें। इसके लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं। इसके बाद यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ प्रवर्तन की कार्रवाई भी अमल में लाई जाए। बैठक में समिति के सदस्यों ने गन्ना एवं लकड़ी परिवहन करने वाले ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रिफलेक्टर लगाने का अभ्यिान चलाने के लिए भी निर्देशित किया। इसके के लिए किसानों एवं गन्ना मिलों में जाकर लोगों को इसके प्रति जागरूक करने व प्रेरित करने के लिए सम्बंधित विभागों को निर्देश दिए गए। बैठक में विधायक चौ. कीरत सिंह, विधायक मसूद अख्तर, विधायक नरेश सैनी, महापौर संजीव वालिया, जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, एसपी देहात यातायात प्रेमचंद मौजूद रहे।