प्रहलादगढी में सड़क निर्माण कार्य शुरू, 10 वर्षों से थी खस्ताहाल

प्रहलादगढी में सड़क निर्माण कार्य शुरू, 10 वर्षों से थी खस्ताहाल

वसुंधरा: वार्ड 36 के अंतर्गत आने वाली ग्राम प्रहलादगढी के प्रमुख रास्ते शिव मंदिर से लेकर मयूर पब्लिक स्कूल तक सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ क्षेत्रीय पार्षद अरविंद चौधरी चिन्टू ने किया।

सड़क की हालत पिछले 10 वर्षों से खस्ताहाल थी, सड़क पर जगह-जगह गड्ढे और नालियों का पानी बिखरा रहता था। पार्षद अरविंद चौधरी चिन्टू इस मामले को देखते हुए इस सड़क के निर्माण के लिए नगर निगम में प्रस्ताव रखा और निगम ने पार्षद के इस प्रस्ताव को पास कर दिया।

सड़क के निर्माण की लागत 17 लाख 23 हज़ार रुपय है, जिसमे इंटरलॉकिंग टाइल्स द्वारा सड़क और नाली निर्माण का कार्य कराया जाएगा।

सड़क निर्माण कार्य के शुरू होने से स्थानीय नोवासियों ने पार्षद अरविंद चौधरी ‘चिन्टू’ का धन्यवाद किया। पार्षद ने कहा कि हमने अपने वादे अनुसार ग्राम की लगभग हर सड़क को ठीक करा रहे है और आगे भी हम इसी तरह वार्ड में विकास कार्य करते रहेंगे।

कार्यक्रम में मुकेश जाटव, महावीर शर्मा, अमन शर्मा, जितेंद्र शर्मा, दिनेश त्यागी, सुधीर त्यागी, रमेश त्यागी, यूनुस खान और तुषार त्यागी आदि उपस्थित रहे।

 


विडियों समाचार