कृषि बिलों के खिलाफ जिला मुख्यालय पर गरजे रालोद कार्यकर्ता

कृषि बिलों के खिलाफ जिला मुख्यालय पर गरजे रालोद कार्यकर्ता
  • सहारनपुर में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते रालोद कार्यकर्ता।

सहारनपुर [24CN] । राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि बिल के विरोध में जिला मुख्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन नगर मैजिस्ट्रेट को सौंपकर कृषि बिलों को वापस लिए जाने की मांग की। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रालोद कार्यकर्ता हकीकत नगर स्थित धरना स्थल पर एकत्र हुए जहां से वह जिलाध्यक्ष राव केसर के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे तथा जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राव केसर व प्रदेश महासचिव चौ. धीरसिंह ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार का किसान विरोधी चेहरा सामने आ गया है। सरकार को किसानों की तनिक भी परवाह नहीं है। इस देश का अन्नदाता किसान भीषण ठंड में सड़क पर रात गुजारने के लिए मजबूर है लेकिन सरकार को उसकी तनिक भी चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि किसानों पर लाठीचार्ज करना व उन पर पानी की बौछार व आंसू गैस छोडऩा अत्यंत निंदनीय है। यह कृत्य ब्रिटिश शासन की याद को ताजा करता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि बिल अन्नदाता को पूरी तरह बर्बाद कर देंगे।

किसान विरोधी कानून के फलस्वरूप मंडी समिति एवं एमएसपी समाप्त हो जाएगी। कारपोरेट जगत द्वारा स्वेच्छा से किसान की उपज की कीमत दी जाएगी। साथ ही किसानों के बीच सम्भावित विवादों का निस्तारण भी सिविल कोर्ट में न होने के कारण किसानों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन होगा। इकरारनामा के माध्यम से किसानों का शोषण होगा तथा तैयार फसल की गुणवत्ता का बहाना बनाकर कम कीमत दी जाएगी। भंडारण की सीमा कारपोरेट जगत के पक्ष में समाप्त हो जाएगी जिसका लाभ किसानों को न मिलकर सीधे पूंजीपतियों को मिलेगा। प्रदर्शनकारियों में अय्यूब हसन, हाजी सलीम कुरैशी, रवि पंवार, हरपाल वाल्मीकि, शौकीन राणा, सागर चौधरी, राव अल्तमस, चौ. गजेंद्र, पार्षद आसिफ, महावीर सैनी, प्रीतम सैनी, शाहरूख अंसारी, सभासद वसीम, अब्दुल हमीद, मो. समीर, राव जान मोहम्मद, राव शाकिर, सतपाल चौहान, अनुज वर्मा, विशाल काम्बोज, अखलाक आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे