प्राइेवट चिकित्सकों की मनमानी के खिलाफ गरजे रालोद कार्यकर्ता
- सहारनपुर में सीएमओ कार्यालय पर नारेबाजी करते रालोद कार्यकर्ता।
सहारनपुर। राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने प्राइवेट शिक्षकों की मनमानी के विरोध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर विभिन्न समस्याओं का समाधान कराने की मांग की।
रालोद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष शमीम अहमद के नेतृत्व में एकत्र होकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय पर पहुंचे तथा नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जिले में प्राइवेट चिकित्सकों द्वारा मनमानी फीस वसूल कर गरीब मरीजों के इलाज के दौरान भारी लूटखसौट की जा रही है। इस कारण गरीब लोग अपना इलाज नहीं करा पा रहे हैं। वक्ताओं का कहना था कि जिले में प्राइवेट चिकित्सकों व प्राइवेट नर्सिंग होम संचालकों की फीस न्यूनतम व एक समान की जाए ताकि गरीब मरीजों का इलाज में असुविधा न हो। उन्होंने नर्सिंग होम में कुकुरमुत्तों की तरह संचालित मेडिकल स्टोरों को भी हटवाने की मांग की ताकि गरीबों के साथ हो रही लूट को बंद कराया जा सके।
प्रदर्शनकारियों में साजिद अली, तहसीन सिद्दीकी, शौकीन, इंतजार, इमरान, शाहिद, नाजिम, गुलशेर, जियाउलहक, इरफान, मौ. सलीम, मनव्वर आदि शामिल रहे।