बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की मांग को लेकर सडक़ पर उतरे रालोद कार्यकर्ता

- सहारनपुर में गन्ना भवन पर नारेबाजी करते रालोद कार्यकर्ता।
सहारनपुर [24CN]। राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की मांग को लेकऱ गन्ना भवन पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपकर गन्ना किसानों भुगतान मय ब्याज अविलम्ब कराए जाने की मांग की।
रालोद कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष राव कैसर व प्रदेश महासचिव चौ. धीरसिंह के नेतृत्व में एकत्र होकर गन्ना भवन पहुंचे तथा गन्ना किसानों का बकाया भुगतान न होने के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राव कैसर व प्रदेश महासचिव चौ. धीरसिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व प्रदेश सरकार किसान विरोधी हैं। गन्ना एक्ट के प्राविधान है कि यदि चीनी मिल 14 दिन के अंदर गन्ना मूल्य भुगतान नहीं करती तो वह किसानों को ब्याज सहित गन्ना मूल्य भुगतान करेगी। यही वायदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी किया था जो अन्य वायदों की तरह झूठा साबित हुआ है। उन्होंने भाजपा सरकारों को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि तीन कृषि काले कानून लाना भी किसानों के विरोध में सरकार की सोच का परिचायक है। कृषि कानून के खिलाफ किसान विगत 8 माह से आंदोलनरत हैं परंतु प्रधानमंत्री व केंद्र सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रही है।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर गन्ना मूल्य ब्याज सहित नहीं मिलता तो किसान सडक़ों पर उतरकर आंदोलन करेगा तथा चीनी मिलों पर भी प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों में रमेश चौहान, रविंद्र गुर्जर, अयूब हसन, अनुज वर्मा, पंकज चौधरी, राव फरमान, शौकीन राणा, पार्षद आसिफ, शमशाद अहमद, विशाल काम्बोज, संजय काम्बोज, श्रवण काम्बोज, अतुल शर्मा, राव शहजाद, फखरूल इस्लाम, मो. जुनैद, कृष्ण लाल राणा आदि शामिल रहे।