नौ नवम्बर को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगा रालोद

नौ नवम्बर को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगा रालोद
  • सहारनपुर में भव्य मंगल जलकलश यात्रा निकालती श्रद्धालु महिलाएं।

सहारनपुर [24CN]। राष्ट्रीय लोकदल की बैठक में दीपावली के बाद आगामी नौ नवम्बर को बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी व किसानों की समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करने का निर्णय लिया तथा आगामी 31 अक्टूबर को भारी संख्या में लखनऊ पहुंचने का भी आह्वान किया।

हकीकत नगर स्थित कैम्प कार्यालय पर आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए लोक संकल्प समिति के सदस्य चौ. नीरपाल सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता बढ़ती महंगाई से त्रस्त है। योगी सरकार जनता का खून चूसने में लगी हुई है। विगत वर्ष का अभी तक किसानों का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान नहीं हुआ है। किसान अपनी मांगों को लेकर विगत 11 माह से सड़कों पर पड़ा हुआ है परंतु सरकार उन पर अत्याचार कर रही है। उन्होंने सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि सरकार ने 15 दिन में डीजल, पेट्रोल, गैस व खाद्य पदार्थों के दाम कम नहीं किए तो आगामी 9 नवम्बर को राष्ट्रीय लोकदल जिला मुख्यालय पर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करेगा तथा महंगाई की होली जलाई जाएगी। बैठक में रिंकू सोनकर, सन्नी, प्रवीण नैन, संदीप चौधरी, अरविंद मलिक, सपन कुमार, बृजपाल सिंह, कमल, योगेश, सुभाष आदि मौजूद रहे।

Jamia Tibbia