मंहगाई के खिलाफ रालोद ने बाइक रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन

- सहारनपुर में महंगाई के खिलाफ जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते रालोद कार्यकर्ता।
सहारनपुर [24CN]। राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने लोक संकल्प समिति के सदस्य चौ. नीरपाल सिंह के नेतृत्व में किसानों की विभिन्न समस्याओं व महंगाई के विरोध में बाइक रैली निकालकर जिला मुख्यालय पर जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा राज्यपाल को सम्बोधित 11 सूत्रीय ज्ञापन नगर मैजिस्ट्रेट विवेक चतुर्वेदी को सौंपकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग की।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत रालोद कार्यकर्ता लोक संकल्प समिति के सदस्य चौ. नीरपाल सिंह के नेतृत्व हकीकत नगर स्थित धरना स्थल पर एकत्र हुए जहां से वह बाइकों पर सवार होकर रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे। प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए चौ. नीरपाल सिंह ने कहा कि किसान हमारा अन्नदाता है। किसानों को न्याय दिलाने के लिए हम किसी हद तक जाने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि सहारनपुर मंडल में किसानों का 832 करोड़ रूपए गन्ना मूल्य भुगतान है जिसे ब्याज सहित दिलाया जाए तथा जिन किसानों ने आंदोलन के दौरान किसानों के लिए लड़ते हुए अपनी जान गंवाई है, उनके परिजनों को 50-50 लाख रूपए मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए।
महिला सभा की जिलाध्यक्ष आरती शर्मा ने किसानों पर लगे फर्जी मुकदमें वापस लेने, गेंहू व आलू के बीज पर 70 प्रतिशत सब्सिडी दिलाने, नकली कीटनाशक दवाइंया बेचने वालों पर रासुका लगाने के साथ-साथ महिलाओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। युवा महानगर अध्यक्ष रिंकू सोनकर ने कहा कि पेट्रोल व डीजल पर कम से कम 15 रूपए प्रति लीटर और कम होने चाहिए। इस दौरान जिला संयोजक चौ. अर्जुन सिंह, चौ. अरविंद मलिक, नरेंद्र सिरोही, कमल सोनकर, नरेश रानी, सपन कुमार, शरण दास, संदीप चौधरी, जितेंद्र सिंह, अगम तोमर, संजय कश्यप, विशाल मलिक, देवेंद्र सिंह, बंटी सोनकर, राजू कश्यप, कोमल रानी, सुरेश आदि मौजूद रहे।