खेलों को बढ़ावा दे रहे हैं रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी: नीरपाल

खेलों को बढ़ावा दे रहे हैं रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी: नीरपाल
  • सहारनपुर में रालोद की बैठक को सम्बोधित करते खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. नीरपाल सिंह।

सहारनपुर। राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. नीरपाल सिंह ने कहा कि रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी ने किसानों व मजदूरों के बच्चों को खेल के क्षेत्र में शिखर तक पहुंचाने का संकल्प लिया है। इसकी जितनी भी सराहना की जाए, वह कम है। चौ. नीरपाल सिंह आज यहां हकीकत नगर स्थित कार्यालय पर आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी द्वारा मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद व बागपत में एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों को उनके गांव व घर-घर जाकर सम्मानित करना इस बात को साबित करता है कि जयंत चौधरी ही खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि खेलों में उभरती प्रतिभाओं को रालोद द्वारा प्रोत्साहित कर सहयोग प्रदान किया जा रहा है जिसमें रालोद खेल प्रकोष्ठ की अहम् भूमिका है। उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी ने अपनी पूरी सांसद निधि खेलों को देने के अलावा खेल मंत्रालय से भी सहयोग देने का काम किया है।

खेल प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष रिंकू सोनकर, प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश चौधरी एडवोकेट व चौ. अरविंद मलिक ने कहा कि खेल प्रकोष्ठ की पूरी टीम अपने नेता के संकल्प को पूरा करने के लिए जीजान लगा देगी। खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. नीरपाल सिंह व प्रदेशाध्यक्ष दीपक तोमर हर जिले में गांव-गांव जाकर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करा रहे हैं जिससे युवाओं में खेलों के प्रति जागरूकता आई है। बैठक में चौ. अर्जुन सिंह, चौ. जगपाल सिंह, कमल सोनकर, नरेंद्र सिरोही, प्रदीप कुमार, योगेंद्र सिंह, निकेत मलिक, मौ. शकील आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे