RLD ने बढ़ाया मदद का हाथ, जयंत चौधरी ने किया बड़ा ऐलान, विधायक- MP देंगे 1 महीने की सैलरी

RLD ने बढ़ाया मदद का हाथ, जयंत चौधरी ने किया बड़ा ऐलान, विधायक- MP देंगे 1 महीने की सैलरी

देशभर में बारिश और भूस्खलन से तबाही ने हाहाकार मचा रखा है, देश के कई राज्य इन प्राकृतिक आपदाओं की मार झेल रहे हैं. पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, गुजरात सहित देश के राज्यों में कुदरत का क्रोध देखने को मिल रहा है, हर तरफ सिर्फ आपदाओं का तांडव चल रहा है. अब आपदा प्रभावितों की मदद के लिए लोग आगे आ रहे हैं.

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए की सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक दल यानी रालोद ने प्राकृतिक आपदा से प्रभावितों की सहायता के मदद का हाथ बढ़ाया है. इस विपत्ति की घड़ी में मदद का हाथ बढ़ाने की जानकारी खुद राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने सोशल मीडिया के जरिये दी है.

विधायक-सांसद देंगे एक महीने की सैलरी

रालोद चीफ केंद्रीय कौशल विकास राज्यमंत्री जयंत चौधरी ने एक्स पर लिखा, “राष्ट्रीय लोकदल ने निर्णय लिया है की हमारे सांसद, विधायक एक महीने का वेतन बाढ़ राहत के लिए देंगें. पूरा देश बाढ़ पीड़ितों के लिए जुट रहा है और उनके साथ खड़ा है.”  आपदाओं के सरकार व देशभर की सामाजिक संस्थाएं प्रभावितों की मदद के लिए आगे आ रही है.

देशभर में बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं से हालात बेकाबू

आपको बता दें कि इन दिनों देश के कई राज्य बाढ़ और भूस्खलन से भारी तबाही की मार झेल रहे हैं, उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से स्थिति भयावह बनी हुई है. अभी बीते दिनों उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में गौरीकुंड से सोनप्रयाग की तरफ जा रहे यात्रा वाहन पर पहाड़ मलबा गिर जाने की वजह से दो यात्रियों की मौके पर मौत हो गई थी.

चारधाम यात्रा पर 5 सितंबर तक लगा ब्रेक

उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदाओं का असर अब प्रदेश में जारी चारधाम यात्रा पर पड़ने लगा है, केदारनाथ धाम, बद्रीनाथ धाम, गंगोत्री धाम और यमुनोत्री धाम सहित हेमकुंड साहिब की यात्रा पर रोक लग गई है. उत्तराखंड सरकार ने चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा को 5 सितंबर तक स्थगित करने का निर्णय लिया है.