कार्यकर्ताओं पर हमले के विरोध में रालोद के प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन

कार्यकर्ताओं पर हमले के विरोध में रालोद के प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन
  • सहारनपुर में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने जाता रालोद का प्रतिनिधिमंडल।

सहारनपुर [24CN] । राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हमले के विरोध में राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लाए जाने की मांग की।

रालोद कार्यकर्ता किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव के नेतृत्व में एकत्र होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने मुजफ्फरनगर के गांव सोरम में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं पर किए गए हमले के खिलाफ नारेबाजी की तथा दोषी भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की।

रालोद के प्रतिनिधिमंडल का कहना था कि केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान की उपस्थिति में रालोद कार्यकर्ताओं पर किया गया हमला निंदनीय है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की ताकि लोकतंत्र को बचाया जा सके। प्रतिनिधिमंडल ने अविलम्ब गन्ना मूल्य घोषित करने, बकाया गन्ना मूल्य भुगतान कराने तथा पेट्रोल, डीजल व गैस के मूल्यों पर अंकुश लगाने की मांग की। उनका कहना था कि यदि जनसमस्याओं का अविलम्ब निस्तारण नहीं किया गया तो रालोद कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान अनुज वर्मा, महावीर सिंह सैनी, अतीक अहमद, पाल सिंह, मनोज वर्मा, हाजी नईम अहमद, आदित्य चौहान, सोनू, प्रीतम सैनी, रमेश चौहान आदि मौजूद रहे।

यह भी पढे >>विधान परिषद में CM योगी आदित्यनाथ बोले- हजार करोड़ की लागत से होगा (24city.news)