6,6,6,6; बुची बाबू टूर्नामेंट में आया ऋतुराज गायकवाड़ का तूफान, टी-20 अंदाज में की बल्लेबाजी

6,6,6,6; बुची बाबू टूर्नामेंट में आया ऋतुराज गायकवाड़ का तूफान, टी-20 अंदाज में की बल्लेबाजी

चेन्नई में इस वक्त बुची बाबू टूर्नामेंट के मुकाबले खेले जा रहे हैं। जारी टूर्नामेंट में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मैच में महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार शतक लगाया। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने टी20 के अंदाज में बैटिंग की। इस दौरान उन्होंने एक ही ओवर में लगातार 4 गेंदों पर 4 छक्के भी जड़ दिए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। गायकवाड़ ने 122 गेंदों में शतक पूरा किया और 144 गेंदों में कुल 133 रन बनाए।

अर्शीन कुलकर्णी ने भी महाराष्ट्र के लिए लगाया शतक

बुची बाबू टूर्नामेंट में तीसरे राउंड के इस मैच में गायकवाड़ से पहले अर्शीन कुलकर्णी ने भी शतक लगाया था। इस मैच के पहले गायकवाड़ और अर्शिन कुलकर्णी के बीच 220 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई। कुलकर्णी ने भी 146 रन की शानदार पारी खेली। गायकवाड़ और अर्शिन कुलकर्णी के बीच 220 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई। कुलकर्णी ने भी 146 रन की शानदार पारी खेली। इस मैच में फिलहाल रुतुराज गायकवाड़ की टीम काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है।

 

 

छत्तीसगढ़ के खिलाफ मैच में रन नहीं बना पाए थे गायकवाड़

बुची बाबू टूर्नामेंट आगामी 2025-26 घरेलू सेशन के लिए एक अभ्यास मैच है। महाराष्‍ट्र के कप्‍तान गायकवाड़ का प्रदर्शन पहले मैच में अच्छा नहीं था था। छत्तीसगढ़ के खिलाफ पहले राउंड के मैच में उनकी टीम को 35 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच में रुतुराज का बल्‍ला नहीं चला, वह पहली पारी में 1 और दूसरी पारी में 11 रन बनाकर आउट हो गए थे। TNCA प्रेसिडेंट 11 के खिलाफ दूसरे मैच में वह नहीं खेले।

गायकवाड़ को बीच में छोड़ना पड़ा था IPL

आपको बता दें कि गायकवाड़ का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से उतना अच्छा नहीं रहा था। चोट की वजह से वह आईपीएल 2025 में भी बीच सीजन से बाहर हो गए थे। इसके बाद वह इंग्लैंड दौरे पर इंडिया ए टीम में उन्हें जगह तो मिली लेकिन वहां दोनों अनऑफिशियल टेस्ट में उन्हें मौका नहीं मिला। वहीं, निजी कारणों की वजह से उन्होंने यॉर्कशायर के साथ काउंटी कॉन्ट्रैक्ट भी रद्द कर दिया था। ऐसे में वह अब इस टूर्नामेंट में खेलकर फॉर्म में वापस आने की कोशिश कर रहे हैं।

Jamia Tibbia