इंटरनेशनल बिजनेश प्लान प्रतियोगिता मे ऋषभ त्यागी ने नकुड का नाम रोशन किया

गंगोह। शोभित युनिवर्सिटी द्वारा आयोजित इंटरनेशनल बिजनैश प्लान प्रतियोगिता में नकुड के ऋषभ त्यागी ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। ऋषभ को प्रतियोगिता को दुसरा स्थान प्रदान किया गया । युनिवर्सिटी के वायस चांसलर रंजीत सिंह ने ऋषभ को बधाई दी है।
युनिवर्सिटी ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बैंगलोर के ध्रुव मोहन को मिला। जबकि दुसरा स्थान शोभित युनिवर्सिटी के ऋषभ त्यागी को दिया गया। ऋषभ ने प्रतियोगिता में इलेक्टरो पंप्स , पावर्ड बाई सोलर – दि फयुचर ईवी चार्जिंग स्टेशन विषय पर अपना बिजनेस प्लान पेश किया था। इससे जंहा इलेक्ट्रिक व्हीकल क्षेत्र को फायदा होगा वहीं ईवी उद्यौग के लिये एक बडा बाजार भी उपलब्ध होगा। द्वितीय पुरूष्कार में प्रमाण पत्र व कैश प्राइज दिये जोयगे।
प्रतियोगिता में तृतीय प्राईज अफ्रिकन युनिवर्सिटीज की मैक्सीन मुतासा को दिया गया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि आईआईएम कोझीकोडे के पूर्व डाईरेक्टर डा0 विनयशील गौतम रहे। इस मौके पर शोभित युनिर्वसीटी के चांसलर कुंवर शेखर बिजेंद्र , वीसी रंणजीत सिंह ,वीसी जैन युनिवर्सिटी बैंगलौर राजसिंह आदि उपस्थित रहे। शोभित युंनिर्वसिटी के वीसी रणजीतसिंह ने ऋषभ त्यागी की सफलता पर उन्हे बधाई दी है। ऋषभ ने कहा कि यह सफलता उनके गुरूजनो के मार्गदर्शन से संभव हो पायी।