जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई पैक्स कम्प्यूटराइजेशन योजनान्तर्गत कार्यों की समीक्षा

लापरवाही करने पर 03 सचिवों को निलम्बित करने के निर्देश
बेहतर कार्य करने पर बी.पैक्स घाटेड़ा के सचिव एवं कर्मचारी को प्रशस्ति पत्र देकर जिलाधिकारी ने किया सम्मानित
उर्वरक की उपलब्धता एवं वितरण में न हो कोई लापरवाही: जिलाधिकारी
सहारनपुर। जिलाधिकारी एवं जनपद स्तरीय पर्यवेक्षण एवं निगरानी समिति के अध्यक्ष के अध्यक्ष मनीष बंसल ने कहा कि उर्वरक की उपलब्धता एवं वितरण में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी श्री बंसल आज कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में पैक्स कम्प्यूटराइजेशन योजनान्तर्गत विभिन्न चरणों में चयनित जनपद की 115 बी0पैक्स के कार्यों की प्रगति समीक्षा कर रहे थे। जनपद की प्रथम चरण में चयनित 66 बी.पैक्स में से केवल 26 पैक्स द्वारा ही वर्ष 2023-24 का कार्य पूर्ण करने पर जिलाधिकारी द्वारा गहरा रोष व्यक्त किया गया तथा 31 जुलाई 2025 तक सम्बन्धित कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। उन्होने सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता को निर्देश दिये कि यदि बी.पैक्स द्वारा समयांतर्गत उपरोक्त निर्देशों का पालन नही किया जाता है तो 01 अगस्त 2025 के बाद सचिव के स्थानान्तरणध्निलम्बन से सम्बन्धित पत्रावली कार्यवाही हेतु प्रस्तुत की जाये।
श्री बंसल ने गत समीक्षा बैठक के बाद भी कार्य में प्रगति नही करने वाले तीन बी.पैक्स यथा- अनवरपुर बरौली के सचिव श्री रोहित राणा, बी.पैक्स रणदेवा समिति के सचिव निखिल शर्मा एवं बी.पैक्स पटनी के सचिव कुलदीप को निलम्बित करने हेतु सदस्य सचिव, जिला प्रशासनिक कमेटीध्सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता, सहारनपुर को निर्देशित किया गया। पैक्स कम्प्यूटराइजेशन योजनान्तर्गत जनपद में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए बी.पैक्स घाटेड़ा के सचिव राजकुमार एवं कर्मचारी गौरव को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा जिन समिति सचिवों द्वारा वर्ष 2023-24 का अपना कार्य पूर्ण कर लिया गया है उनकी प्रशंसा करते हुए आगे का कार्य 31 जुलाई 2025 तक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा जनपद में रासायनिक उर्वरक की उपलब्धता एवं वितरण की भी समीक्षा की गई जिसमें उनकें द्वारा उर्वरक की बोरियों पर किसी भी प्रकार के अन्य उत्पादों की टैगिंग न करने, जनपद के सभी केन्द्रों पर रासायनिक उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित कराने तथा उर्वरक की बिक्रीध्वितरण में बिक्री केन्द्रों पर किसी प्रकार का मूल्याधिक न हो पाये, इस हेतु सभी को विशेष निर्देश दिये गये।
उन्होंने कहा कि सभी निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराते हुए कृषकों को उर्वरक की उपलब्धता एवं वितरण की सम्पूर्ण निर्बाध व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित रखने सम्बन्धी निर्देश दिये गये। इस अवसर पर एआर कोआपरेटिव रविशंकर, समिति के सदस्य एवं पैक्स के सचिव उपस्थित रहे।