जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना की समीक्षा बैठक

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना की समीक्षा बैठक
सहारनपुर में कलक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते डीएम मनीष बंसल।
  • जिलाधिकारी ने सख्त रूख अपनाते हुए 03 घण्टे में दिलाया 22 परियोजनाओं को ऋण

सहारनपुर। जिलाधिकारी  मनीष बंसल ने कहा कि सभी बैंक प्रतिनिधि योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना की समीक्षा कर रहे थे।  श्री  उन्होने निर्देश दिए कि 25 अपै्रल तक अधिक से अधिक ऋण योजनाओं को स्वीकृत कराएं।

सभी बैंकों एवं उद्योग केंद्र के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि इस महत्वकांक्षी योजना में फोकस करते हुए कार्य में तेजी लाएं। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि बैंकवार अपनी टीम लगाकर उनकी समस्या का समाधान कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष के 2000 लक्ष्य सहित इस वर्ष के निर्धारित लक्ष्य 2700 है। जिसके सापेक्ष कुल 1527 अभी तक आवेदन प्राप्त हुए है। इस वित्तीय वर्ष में 80 परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई है तथा 47 परियोजनाओं को उद्योग स्थापना हेतु ऋण प्रदान किया गया।  जिलाधिकारी द्वारा एसबीआई को 80 एवं पीएनबी को 100 ऋण वितरित कराने के निर्देश दिए गये। इसके साथ ही अन्य बैंकों में प्राप्त आवेदन पत्रों के सापेक्ष में यथाशीघ्र ऋण वितरण के लिए कहा। उन्होने सख्त लहजे में कहा कि अनावश्यक आपत्ति लगाकर ऋण योजनाओं के आवेदन पत्रों को निरस्त न किया जाए।

आज जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत कार्य को कलेक्ट्रेट सभागार में ही बैठकर करने को कहा गया। इसके तहत 03 घण्टे में परिणामों में वृद्धि देखी गई। योजना के तहत स्वीकृत आवेदनों की सख्या 51 से बढकर 80 हुई तथा ऋण वितरण 25 से बढकर 47 हुआ।  जिलाधिकारी ने बताया कि यह उत्तर प्रदेश सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना है जिसके अन्तर्गत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को गति प्रदान करते हुए इन उद्योगों को प्रोत्साहित करने एवं इस क्षेत्र में अधिक से अधिक रोजगार सृजित किये जाने तथा प्रदेश में पूंजी निवेश को आकर्षित करने हेतु प्रतिवर्ष 01 लाख नई सूक्ष्म इकाईयां स्थापित किये जाने के लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस योजना में 5 लाख रूपये तक ऋण जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से बैंको द्वारा वितरित किए जायेंगे। योजना में मुख्य रूप से 10 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी जो ब्याज मुक्त योजना है। बैठक में उपायुक्त उद्योग वीके कौशल, लीड बैंक मैनेजर प्रवीण जमुआर सहित संबंधित अधिकारी एवं विभिन्न बैंको के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *