निर्जला एकादशी पर सेवानिवृत्त रेलकर्मियों ने किया शरबत वितरित

- सहारनपुर में रेलवे पेंशनर्स समाज के शिविर में दीप प्रज्जवलित करते अतिथिगण।
सहारनपुर [24CN]। रेलवे पेंशनर्स समाज के तत्वावधान में निर्जला एकादशी के उपलक्ष में शीतल शरबत सेवा शिविर का आयोजन कर गर्मी में यात्रियों को शीतल शरबत वितरित किया गया। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर आयोजित शीतल शरबत सेवा शिविर का शुभारम्भ स्टेशन अधीक्षक अनिल त्यागी, सीपीएस नितिन बतरा, सीजीएस संदेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर व भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया।
उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है। जीवन के लिए वायु के बाद जल ही महत्वपूर्ण अवयव है। इसलिए जलदान महादान है। ज्येष्ठ माह की इस तपती गर्मी में निर्जला एकादशी के दिन जलदान का विशेष महत्व है। संस्थापक आर. सी. शर्मा ने कहा कि संस्था पेंशनर्स हित के साथ-साथ समाज हित के कार्य भी निरंतर करती रहती है।
इस दौरान अध्यक्ष आर. के. ढींगरा, महामंत्री मूलचंद रांगड़ा, कोषाध्यक्ष एन. एस. चौहान, हरीश कुमार, देवेंद्र कुमार, अमरनाथ त्यागी, योगराज, अरविंद शर्मा, के.एल. शर्मा, पी. के. अग्रवाल, जे.एन. शर्मा, वी. के. त्यागी, वी. के. शर्मा, कुलदीप कुमार, रमेश भाटिया, बलदेव राज, वेदप्रकाश आदि मौजूद रहे।