सेवानिवृत्त जिला विद्यालय निरीक्षक का किया सम्मान
- सहारनपुर में सेवानिवृत्त डीआईओएस को सम्मानित करते आयोजक।
सहारनपुर। ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त जिला विद्यालय निरीक्षक योगराज सिंह सैनी का सम्मान किया गया। समारोह में समाज की राजनीति में भागीदारी पर चर्चा करते हुए सभी राजनीतिक दलों से सांसद के लिए टिकट की मांग की गई। दिल्ली रोड स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा ज्योतिबाफुले व माता सावित्रीबाई फुले के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर किया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए सेवानिवृत्त जिला विद्यालय निरीक्षक योगराज सिंह सैनी ने कहा कि समाज द्वारा उनका जो सम्मान किया गया है, वह इससे अभिभूत हैं और अब वह पूरा जीवन समाज की सेवा करते रहेंगे। समाजसेवी डा. कर्णसिंह सैनी ने कहा कि समाज को समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर जागरूकता लानी चाहिए। अभय सिंह सैनी एडवोकेट ने कहा कि समाज को एकजुट होकर राजनीति में भागीदारी के लिए लड़ाई लडऩी पड़ेगी तभी समाज आगे बढ़ सकता है। सैनी महापंचायत के अध्यक्ष अंकुर सैनी ने कहा कि हम सब एकजुट हैं और हम सबको मिलकर समाज के लिए संघर्ष करना होगा।
भागरथी सेना के जिलाध्यक्ष कुंवर पाल सैनी ने कहा कि हमारा समाज भीड़ का हिस्सा नहीं बनेगा बल्कि अग्रिम पंक्ति में रहकर नेतृत्व करेगा। ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज के प्रदेशाध्यक्ष ओमपाल सैनी ने कहा कि ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज का प्रयास समाज को एक मंच पर लाकर समाज हित में कार्य करना है। उन्होंने कहा कि जो पार्टी लोकसभा चुनाव में सैनी समाज को टिकट देकर सम्मान देने का काम करेगी, सैनी समाज उसी पार्टी का समर्थन करेगा।
समारोह को जिलाध्यक्ष ऋषिपाल सैनी, महिला जिलाध्यक्ष सुनीता सैनी, उपाध्यक्ष कौशल सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष कर्मसिंह सैनी, विक्रम सिंह सैनी एडवोकेट, विनीत सैनी एडवोकेट ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान राष्ट्रीय कल्याण सचिव तेजपाल सैनी, कृपाल सैनी, गुरमीत सैनी, अतर सिंह सैनी, महीपाल सैनी, संदीप सैनी, अंकुर सैनी, जसविंद्र सैनी, प्राची सैनी, शालू सैनी, मूर्ति देवी, ऋतु सैनी, कंचन सैनी, बेबी सैनी, निकिता, नैसिंह सैनी, नरेश सैनी, सुंदरलाल सैनी, अजय सैनी आदि मौजूद रहे।