महाराष्ट्र में 1 जून के बाद भी लॉकडाउन जैसी रहेंगी पाबंदियां, ये है नई गाइडलाइन

- पूरे महाराष्ट्र में पिछले 10-12 दिनों से कोरोना आंकड़ो में भले ही कमी आई हो, लेकिन राज्य में अब भी 18 जिले ऐसे है जहाँ कोरोना का रेट राज्य के रेट से ज्यादा होने की वजह से रेड जोन घोषित किये है.
मुंबई: पूरे महाराष्ट्र में पिछले 10-12 दिनों से कोरोना आंकड़ो में भले ही कमी आई हो, लेकिन राज्य में अब भी 18 जिले ऐसे है जहाँ कोरोना का रेट राज्य के रेट से ज्यादा होने की वजह से रेड जोन घोषित किये है. राज्य में कोरोना वैक्सीन की किल्लत , कोरोना व्हायरस के म्यूटेन्ट होने का खतरा और मौत के आंकड़े रोकने में अभी तक राज्य सरकार और प्रशासन को सफलता नहीं मिली है इसी के मद्दे नजर लॉकडाउन जारी रखने का फैसला ठाकरे सरकार ने लिया है.