डा. भीमराव अंबेडकर के सपनों को पूरा करने का लिया संकल्प
- सहारनपुर में बसपा कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करता वक्ता।
सहारनपुर। बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रिया निर्माण दिवस पर बसपा कार्यकर्ताओं ने उनका भावपूर्ण नमन किया और बाबा साहब के अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया। आज देहरादून रोड स्थित बसपा कार्यालय पर बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस पर होने भाव बनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मण्डल कॉर्डिनेटर नरेश गौतम ने कहा कि आज का दिन बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के अधुरे सपने पूरने का का दिन है। बाबा साहब आज के दिन हमारे बीच से दुनिया छोड़कर चले गये थे। उनके सपनो को बसपा संस्थापक मा. काशीराम ने पूरे किये तथा काशीराम के अधूरे सपने उ.प्र. के चार बार मुख्यमंत्री आयरन लेडी सुश्री मायावती ने भी अपने कार्यकाल में अधूरे सपनो को पूरा कर रही है। इस अवसर पर तीनों जिलों के अध्यक्षों पदाधिकारी व कॉर्डिनेटर ने बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सब मिलकर बाबा साहब के सपनों को साकार करेंगे। उन्होंने कहा कि बाबा साडव ने 17 वर्षों तक पीने के पानी के लिए बडे़-बडे़ आन्दोलन किये। बाबा साहब ने देश-विदेश में जाकर 32 डिग्रियां प्राप्त की। ऐसे महान नायक को हम कभी नहीं भूल पायेंगे। उनके सपनों को पूरा करने के लिए आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव में बसपा सुप्रिमो सुश्री मायावती को सूबे का चैथी बार पूर्ण बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनाना है। आज से ही कार्यकर्ता अपने संगठन को व बसपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाये।
इस अवसर पर कॉर्डिनेटर अनिल कुमार, मेरठ मण्डल के कॉर्डिनेटर मोहित आंनद, प्रभारी एस. आलम, कॉर्डिनेटर कुलदीप वालियान, प्रभारी चै० अजब सिंह, प्रेम चंद पूर्वमंत्री, रविन्द्र गोतम जिलाध्यक्ष मु०नगर, अरविन्द गौतम जिला प्रभारी, देवीदास जयंत जिला प्रभारी शामली, राकेश पाल, सुनील जाटव, तैमूर राणा, राजीव माजरा, संजय प्रधान, विनोद सहगल, इन्तखाव आजाद, सुशील अध्यक्ष देवबंद, हरपाल कश्यप, विरेन्द्र कश्यप, लोधी कुमार, प्रमुख मेहरबान आलम, कार्यालय सचिव नरेश गौतम, वसीम अहमद, अरमान आलम, करतार सिंह, समेत आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे। गोष्टी के अध्यक्षता जनेश्वर प्रसाद एवं संचालन जगपाल सिंह ने किया।