जिलाधिकारी से लगाई राशन डीलर का लाईसेंस निरस्त करने की गुहार

जिलाधिकारी से लगाई राशन डीलर का लाईसेंस निरस्त करने की गुहार
  • सहारनपुर में राशन डीलर के खिलाफ प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपते ग्रामीण।

सहारनपुर [42CN]। मुजफ्फराबाद विकास खंड के गांव गदरहेड़ी के ग्रामीणों ने राशन डीलर पर किसी अन्य व्यक्ति से खाद्यान्न वितरण कराने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से दुकान का लाइसेंस निरस्त कर खुली बैठक में किसी अन्य व्यक्ति को दुकान आवंटित करने की मांग की।

मुजफ्फराबाद विकास खंड के गांव गदरहेड़ी के ग्रामीण वेदपाल व सोमपाल कश्यप के नेतृत्व में एकत्र होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बताया कि उनके गदरहेड़ी की उचित दर की दुकान का लाइसेंस सतीश पुत्र राजपाल के नाम बना हुआ है परंतु राशन डीलर सतीश स्वयं राशन वितरण न करके एक अन्य व्यक्ति सोनू पुत्र नकलीराम द्वारा राशन का वितरण करा रहा है।

उनका आरोप था कि सोनू गांव में सही तरीके से राशन का वितरण नहीं कर रहा है तथा मनमाने तरीके से लोगों को राशन देता है तथा दो दिन ही राशन वितरित करता है। उनका आरोप था कि जब ग्रामीण ग्राम प्रधान को साथ लेकर राशन डीलर सतीश के पास जाते हैं तो वह अपनी मजबूरी जता देता है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से सतीश का लाईसेंस निरस्त कर गांव में खुली बैठक बुलाकर किसी अन्य व्यक्ति के नाम उचित दर की दुकान आवंटित किए जाने की मांग की। इस दौरान विनीत कुमार, जोगेंद्र सिंह, सुखपाल सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

 

Jamia Tibbia