एसएसपी से लगाई नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कराने की गुहार

एसएसपी से लगाई नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कराने की गुहार
  • सहारनपुर में एसएसपी से गुहार लगाने जाते नाबालिग के परिजन।

नकुड़। कोतवाली नकुड़ क्षेत्रांतर्गत कस्बा अम्बेहटा पीर से एक नागालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने के मामले में पीडि़त परिवार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताड़ा को शिकायती पत्र सौंपाकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर अपनी नाबालिग पुत्री को सकुशल बरामद कराए जाने की गुहार लगाई है।

कोतवाली नकुड़ क्षेत्रांतर्गत कस्बा अम्बेहटा पीर निवासी महफूज ने एसएसपी को सौंपे प्रार्थना पत्र में बताया कि विगत 7 मार्च को उसकी 17 वर्षीय नाबालिग लड़की घर से गायब हो गई थी। परिजनों द्वारा जब उसकी खोजबीन की गई तो पता चला कि उसकी नाबालिग लड़की को नदीम उर्फ लड्डू, सुलेमान, बिलकिस, सलीम व सावेज निवासीगण अम्बेहटा पीर के घर देखा है। इस पर वह नदीम उर्फ लड्डू के घर पहुंचा तो वहां कोई नहीं मिला जिस पर उसने अम्बेहटा पीर पुलिस चौकी में तहरीर दी थी परंतु आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

पीडि़त का कहना था कि आरोपियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है तथा वह शातिर किस्म के लोग हैं। उन्होंने अपनी नाबालिग पुत्री की हत्या की आशंका जताते हुए आरोपियों के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अपनी नाबालिग पुत्री को सकुशल बरामद कराने की गुहार लगाई है।