ठगी के मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार

- सहारनपुर में ठगी के मामले में सहायक पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपते पीडि़त।
सहारनपुर [24CN] । थाना जनकपुरी क्षेत्रांतर्गत न्यू अमरदीप कालोनी के नागरिकों ने श्रमिक कार्ड बनाने के नाम पर दो युवकों द्वारा की गई ठगी के मामले में सहायक पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपकर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की। थाना जनकपुरी क्षेत्रांतर्गत न्यू अमरदीप कालोनी के दर्जनों नागरिक एकत्र होकर पुलिस लाईन पहुंचे जहां उन्होंने सहायक पुलिस अधीक्षक को सौंपे प्रार्थना पत्र में बताया कि विगत 11 दिसम्बर को उनके मौहल्ले में दो व्यक्ति बाइक संख्या यूपी11बीए-9885 पर सवार होकर आए थे जिनमें से एक व्यक्ति स्वयं को लेबर अमित कुमार स्वयं को लेबर विभाग का बता रहा था जिन्होंने सभी मौहल्लेवासियों से लेबर कार्ड बनवाने की बात कहकर सभी के आधार कार्ड का नम्बर, बैंक पासबुक का नम्बर व सभी के अंगूठे के निशान मोबाइल से जुड़ी डिवाइस पर लिए थे और कहा कि सभी के खातों में सरकार की ओर से तीन हजार रूपए आएंगे। साथ ही आश्वासन दिया था कि कार्ड बनने के बाद 300 रूपए प्रति व्यक्ति कार्ड शुल्क हमें देना होगा। उसके बाद वह चले गए थे। उनके जाने के बाद पीडि़तों के मोबाइल पर पैसे निकालने का मैसेज आया है और सभी के खातों में से सारा पैसा निकाल लिया गया है। उन्होंने सहायक पुलिस अधीक्षक से अपने साथ हुई धोखाधड़ी के मामले में जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में ओमप्रकाश, रामकुमार, वैशाली, जयवीर, हार्दिक कुमार, ललित कुमार, साधना, अर्जुन, मूर्ति आदि शामिल रहे।