भाजपा विधायक संगीत सोम के प्रतिनिधि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटे अधिकारी

उत्तर प्रदेश के मेरठ में सरधना से भाजपा विधायक संगीत सोम के प्रतिनिधि मोनू अहलावत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शुक्रवार देर रात दौराला स्थित घर के एक कमरे में लहूलुहान हालत में मिलने पर परिजन तत्काल मोदीपुरम स्थित एक अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

विकास उर्फ मोनू अहलावत ने 2017 में नगर पंचायत चुनाव में चेयरमैन पद के लिए अपनी मां को भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ाया था। तभी से वह भाजपा में सक्रिय था। सरधना विधायक संगीत सोम का बेहद करीबी था। विधायक ने मोनू को दौराला का अपना प्रतिनिधि बना रखा था। शुक्रवार देर रात कमरे में लहूलुहान हालत में मोनू पड़ा था। परिजन तत्काल उसे लेकर मोदीपुरम के एक निजी अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रात में ही फोरेंसिक टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची। इस मामले में अभी कोई लिखित शिकायत भी नहीं दी गई।

एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।


विडियों समाचार