सीओ के आदेश पर दर्ज हुई मारपीट की रिपोर्ट, पांच नामजद
देवबंद [24CN]: कुलसत गांव में घर में घुसकर मारपीट किए जाने के मामले में पुलिस ने सीओ के आदेश पर पांच लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
कुलसत गांव निवासी प्रमोद कुमार ने सीओ को दिए प्रार्थना पत्र में बताया था कि उसकी पडोस में रहने वाले मोनू से पुरानी रंजिश चल रही है। आरोप है कि इसी रंजिश के चलते मोनू दो जून को उसकी और पत्नी की गैर मौजूदगी में अपने साथी भानू उर्फ अश्वनी, सागर, शिवम और अरुण के साथ लाठी डंडे लेकर घर में घुस गया तथा वहां मौजूद बेटे अंकुल व पंकज के साथ गाली गलौज करने लगे। आरोप है कि जब बेटों ने इसका विरोध किया तो उक्त लोगों ने उन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिसमें वह घायल हो गए। शोर मचाने पर आस पडोस के लोगों ने उन्हें छुड़ाया। पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।