फ्रूट मंडी के अध्यक्ष से हड़पे 28 लाख रुपये, रिपोर्ट दर्ज

  • कोतवाली पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर तीन लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी कर २६ लाख रुपये हड़पने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है। फ्रूट मंडी के अध्यक्ष सुलेमान फारुकी ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई थी।

देवबंद [24CN] : मोहल्ला किला निवासी सुलेमान फारुकी ने बताया कि उनकी नवीन मंडी में फलों की आढ़त है। थाना कांधला के खैल कस्बा निवासी अय्यूब कुरैशी, बबलू और जनपद शामली के कैराना निवासी इरफान साझीदारी में आम की फसल खरीदकर महाराष्ट्र और मुंबई आदि शहरों में सप्लाई करने का कार्य करते हैं। इसी सिलसिले में उक्त तीनों लोगों का उनकी आढ़त पर भी आना जाना रहता था।

इस दौरान उनसे अच्छी जान पहचान हो गई। ७ जुलाई २०१९ को सढ़ौली निवासी सुबोध कुमार का माल आढ़त पर आया हुआ था। इसी दौरान उक्त तीनों लोग भी वहां आ गए और उन्होंने सुबोध से २६ लाख रुपये में आम की फसल का सौदा कर लिया। बाद में उक्त लोगों ने जान पहचान का हवाला देकर और १५ दिन का समय देकर उनसे २६ लाख रुपये सुबोध को दिलवा दिए। आरोप है कि वह तभी से उक्त लोगों से पैसे की वापस मांग रहे हैं। लेकिन उक्त लोग रकम वापस नहीं लौटा रहे हैं। पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर तीनों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।