फर्जी बैनामा कराने का आरोप, कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज
देवबंद। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमीन का बैनामा कराने के आरोप में पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर सात लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
मोहल्ला पठानपुरा निवासी तसलीम खां ने एसीजेएम के यहां वाद दायर किया था। इसमें उसने मोहल्ला लहसवाड़ा, अबुलमाली, सांपला बक्काल, रविदास मार्ग, जडौदा जट्ट और मुजफ्फरनगर के सात लोगों पर षडयंत्र के तहत मोहल्ला लहसवाड़ा स्थित उसकी संपत्ति का फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैनामा कराने का आरोप लगाया था। तसलीम खां के मुताबिक उक्त संपत्ति उसने वर्ष 2024 में राशिद खां से खरीदी थी। तभी से वह उसका मालिक चला आ रहा है। मोहल्ला अबुलमाली निवासी एक व्यक्ति ने फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर अन्य साथियों के हक में उसका बैनामा कर दिया। पुलिस ने अदालत के आदेश पर सातों लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
