शुगर मिल में पथराव फायरिंग मामले में 61 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

देवबंद [24CN] :  करीब एक सप्ताह पूर्व त्रिवेणी शुगर मिल में किसानों के बीच हुई पथराव व फायरिंग की घटना में पुलिस ने मिल के सुरक्षा अधिकारी की तहरीर पर एक नामजद सहित रणखंडी और मिरगपुर के 61 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

त्रिवेणी शुगर मिल के सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार की तहरीर पर पुलिस ने रणखंडी गांव निवासी विकास कुमार सहित इसी गांव के 40 व मिरगपुर गांव के 20 अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। वीरेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया की 17 मई की रात करीब पौने आठ बजे रणखंडी गांव के कुछ किसान मिल गेट पर स्थित कच्चा टोकन कांटे पर आए तथा मिरगपुर गांव निवासी तौल क्लर्क अमरीश के साथ गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर वे वहां से वापस चले गए। इसके कुछ देर बाद मिरगपुर के काफी संख्या में किसान वहां पहुंचे तथा मारपीट करने को लेकर अमरीश से पूछताछ करने लगे। इस दौरान वहां रणखंडी के किसान भी पहुंच गए। जो देखते ही देखते आपस में भिड़ गए। इतना ही नहीं उनके बीच पथराव और फायरिंग भी हुई। जिससे मिल में अफरा तफरी मच गई। इस दौरान टोकन खिड़की के शीशे कंप्यूटर व सीपीयू आदि भी तोड़ दिए थे। इंस्पेक्टर का कहना है की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी गई है।