पंजाब बाढ़ पीडि़तों को भेजी राहत समग्री

पंजाब बाढ़ पीडि़तों को भेजी राहत समग्री
  • सहारनपुर में पंजाब बाढ़ पीडितों की सहायतार्थ खाद्य सामग्री के ट्रकों को रवाना करते ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल एवं जामिया रहमत अरेबिक कालेज के पदाधिकारी।

बेहट। भारी बारिश के कारण उफनाई नदियों से पंजाब में भीषण बाढ़ का कहर देखने को मिला है। पंजाब के बाढ़ पीडि़तों के लिए ऑल इंडिया मिल्ली काऊंसिल, जामिया रहमत अरेबिक कॉलेज और क्षेत्रीय लोगों ने करीब पंद्रह लाख रुपए का राशन व अन्य सामान भेजा है।

दरअसल, उत्तर भारत के हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड सहित उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जीवन अस्त व्यस्त है, पंजाब में हालात भयावह है। पंजाब में बाढ़ के कारण लोगों को भारी परेशानियों एक सामना करना पड़ रहा है। पंजाब के बाढ़ ग्रस्त इलाकों के लोगों की मदद के लिए  ऑल इंडिया मिल्ली काऊंसिल, जामिया रहमत अरेबिक कॉलेज और बेहट क्षेत्र के ग्रामीण आगे आए है। क्षेत्रीय लोगों द्वारा आपस में करीब दस से पंद्रह लाख रूपए का सामान जैसे आटा, चीनी, चाय पत्ती, चावल, रिफाइंड तेल, दाल, बिस्किट, कपड़े, मच्छरदानी, चप्पल जूते, तिरपाल, छतरी, टॉर्च, बिस्तर, साबुन, हेयर ऑयल, फर्स्ट एड मेडिशन, बच्चों के डायपर, महिलाओं व बच्चों के कपड़े आदि समान इकठ्ठा कर करीब 6 वाहनों में लादकर पंजाब भेजा गया है। ऑल इंडिया मिल्ली काऊंसिल के सेक्रेट्री मौलाना अब्दुल मालिक मुगीशी का कहना है कि इन्सान और इंसानियत की सेवा करना सबसे बड़ा सवाब का काम है, पंजाब के बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए क्षेत्र के सभी धर्मों के लोगों ने भागीदारी की है और वे स्वयं इस राहत सामग्री को लेकर पंजाब जाएंगे और जरूरतमंद लोगों को वितरित करेंगे। इस दौरान मौलाना अब्दुल कादिर नानौली, हाफिज सादिक नानौली, बुरहान भाई नानौली, कारी अयूब तिरफवाह, चैधरी नदीम दबकोरा, हाजी मुकघ्र्रम टोडरपुर, आमिर चैधरी टोडरपुर, नोशाद भाई चेंची, मिस्त्री अमजद लोदीपुर, चैधरी हाशिम घघरौली आदि लोग मौजूद रहे।

इन गांवों के ग्रामीणों ने किया सहयोग- पंजाब के बाढ़ पीडि़तों को राहत सामग्री भेजने में गांव घघरौली, चेंची, पठानपुरा, लोदीपुर, साढ़ोली कदीम, हथौली, भोजपुर, दबकौरा, रसूलपुर, टोडरपुर, दभेड़ा कलां, तिरफुवा, नादराना, मरवह, रोगला हथौली, नानौली, नथमलपुर, दूधगढ़, आलहनपुर, गंदेवड़ पठानपुरा, मीरगढ़, नौशेरा, जन्धेडी, धौलाहेडी, बेरखेडी आदि के ग्रामीणों ने सहयोग किया है।