दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत; जलभराव से बढ़ी ऑफिस जाने वालों की टेंशन

दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत; जलभराव से बढ़ी ऑफिस जाने वालों की टेंशन

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में सुबह से बारिश हो रही है। वहीं, इंतजार के बाद हुई झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है। उधर, फरीदाबाद में लंबे इंतजार के बाद आज सुबह तेज बारिश हुई।

फरीदाबाद में एक लंबे इंतजार के बाद सोमवार सुबह मेघ बरस ही पड़े। तेज हवा के साथ सुबह साढ़े पांच बजे वर्षा शुरू हुई। इससे पूर्व एक सप्ताह पहले वर्षा हुई थी, पर उसके बाद मानसून के बादल बन तो रहे थे, लेकिन बिन बरसे ही कहीं चले जाते थे। इस कारण से जबरदस्त उमस भरा माहौल हो गया था।

वहीं, उमस भरी गर्मी में लोग परेशान हो रहे थे। गर्मी के कारण बिजली की मांग भी एक फिर बढ़ गई थी। अब वर्षा होने से कुछ राहत मिलेगी। मेघ बरसने के साथ ही बिजली भी गुल हो गई है।

इधर, सप्ताह का पहला दिन होने और सुबह के समय वर्षा शुरू होने से ऑफिस जाने वालों लोगों और स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानी होगी। क्योंकि शहर की सड़कें जलमग्न होनी शुरू हो गई हैं।

रेवाड़ी में झमाझम वर्षा

रेवाड़ी में भी एक सप्ताह बाद रेवाड़ी में गरज चमक के साथ फिर वर्षा हो रही है। सुबह तीन बजे से शुरू हुई वर्षा से जगह-जगह पानी भर गया। इससे पहले पिछले सोमवार को भी इसी प्रकार की वर्षा हुई थी। इसके बाद पूरे सप्ताह भर कभी बादल छाए रहे तो कभी हल्की धूप निकलती रही। इससे उमस भरा माहौल बना हुआ था।

सेक्टर एक रेवाड़ी में सड़क पर वर्षा के चलते जलभराव।

पिछले दो दिनों से धूप कम निकली थी। सोमवार को सुबह से कभी तेज तो कभी हल्की वर्षा होने से एक ओर जहां उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। वहीं जगह-जगह जलभराव से सड़कें और पार्क लबालब हैं। सीवर सिस्टम की बदहाली से प्रशासन के दावों की पोल खोल दी है। सेक्टरों की सड़कें भी जलभराव से तालाब बनीं हैं।

मौसम विभाग ने सोमवार के लिए भी हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया है। रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री कम 35.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.9 डिग्री अधिक 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 87 से 69 प्रतिशत रहा। जहां तक वर्षा का सवाल है ताे शाम साढ़ पांच बजे तक सफदरजंग में 0.8 मिमी, लोधी रोड में 1.5 मिमी, राजघाट में 0.1 मिमी, नजफगढ़ में 19.0 मिमी, मुंगेशपुर में 0.5 मिमी और पालम में बूंदाबांदी दर्ज की गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *