महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका अभिव्यक्ति का किया विमोचन

महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका अभिव्यक्ति का किया विमोचन
  • पुरातन छात्र परिषद से जुड़कर करें महाविद्यालय के विकास में सहयोग: विमला वाई

सहारनपुर। जेवी जैन महाविद्यालय में आयोजित समारोह में मां शाकम्भरी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. विमला वाई ने महाविद्यालय की अभिव्यक्ति पत्रिका का विमोचन किया तथा वर्ष 2024 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व मैडल पहनाकर सम्मानित किया।

जेवी जैन कॉलेज के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मां शाकम्भरी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. विमला वाई व महापौर डॉक्टर एके सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। तत्पश्चात महाविद्यालय की पत्रिका अभिव्यक्ति 2023-24 का विमोचन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर डॉक्टर एके सिंह ने कहा कि हमारा भारत विकसित राष्ट्र बनें। इसी संकल्प के साथ हम सबको आगे बढ़ाना है और देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए हर संभव प्रयास करना है। मां शाकंभरी विश्वविद्यालय की कुलपति विमला वाई ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वह हर संभव अपनी शिक्षा पर ध्यान दें और कामयाब होने के बाद भी महाविद्यालय से पुरातन छात्र परिषद के रूप में अपना संबंध बनाये रखें। महाविद्यालय को यथा संभव अपनी मदद देते रहे, ताकि महाविद्यालय और आगे बढ़ सकें। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले विश्वविद्यालय ने बड़े स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, क्योंकि कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई होने के कारण बच्चे पढ़ना ही भूल गए थे। उन्होंने कहा कि ज्ञान सत्संग से मिलता है। इसलिए अपने गुरुजनों की संगति में रहे और ज्ञान को अर्जित करें। कार्यक्रम को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर हरिओम गुप्ता, प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ.आईसी जैन व सचिव मोहित जैन ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन उपप्राचार्य ममता सिंघल ने किया। कार्यक्रम में हाविद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।


विडियों समाचार