मृतक के परिजनों ने हाइवे पर शव रखकर लगाया जाम

मृतक के परिजनों ने हाइवे पर शव रखकर लगाया जाम
  • सहारनपुर में रामपुर मनिहारान में हाइवे पर जाम लगाते मृतक के परिजन।

रामपुर मनिहारान। कोतवाली रामपुर मनिहारान क्षेत्रांतर्गत दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाइवे पर गांव नंदपुर के समीप कार के अनियंत्रित होकर ढाबे में घुसने के कारण ढाबा संचालक की मौत के मामले में आज परिजनों द्वारा कोतवाली के समक्ष मृतक का शव रखकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया जिसके चलते दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर जाम लग गया। बाद में पुलिस अधिकारियों द्वारा कार्रवाई करने का आश्वासन दिए जाने पर जाम खुलवाया गया।

गौरतलब है कि विगत कोतवाली रामपुर मनिहारान क्षेत्रांतर्गत दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाइवे पर गांव नंदपुर के समीप अनियंत्रित गति से आ रही कार शाकम्भरी ढाबे में असंतुलित होकर जा घुसी थी। इस कारण ढाबा संचालक राजेश पुत्र जगदीश निवासी रामपुर मनिहारान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। जबकि कार चालक भी घायल हो गया था। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। आज सुबह मृतक राजेश के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक राजेश के शव को दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर कोतवाली के सामने रखकर जाम लगा दिया।

मृतक के परिजनों का आरोप था कि पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया था जिनमें से एक को छोड़ दिया गया। उनका आरोप था कि परिजन घटना के बाद से ही लगातार थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगा रहे हैं परंतु पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है। जाम की सूचना मिलने पर उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य व औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सैनी के प्रतिनिधि कृष्णचंद सैनी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष प्रवीण सैनी, पूर्व ब्लाक प्रमुख नक्षत्र पंवार, सभासद प्रतिनिधि अमित सैनी छोटू मौके पर पहुंचे तथा मृतक के परिजनों को बामुश्किल समझा बुझाकर मुकदमा दर्ज कराने तथा आर्थिक सहायता देने का आश्वासन देकर बामुश्किल शांत किया तथा जाम खुलवाकर यातायात सुचारू कराया।