गैरकानूनी गतिविधियों के कारण यू.पी. बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन का रजिस्ट्रेशन निरस्त

- सहारनपुर में पत्रकारों से वार्ता करते पार्षद गौरव कपिल।
सहारनपुर। यू.पी. बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन की गैरकानूनी एवं अनैतिक गतिविधियों के चलते संस्था का पंजीकरण डिप्टी रजिस्ट्रार चिट्स, फॉर्म्स एवं सोसायटीज कार्यालय मेरठ द्वारा निरस्त कर दिया गया है।
गुरुवार को गिल कॉलोनी स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं पार्षद गौरव कपिल ने बताया कि संस्था के तथाकथित सचिव विश्वास राव और अध्यक्ष साजिद अहमद द्वारा खेल मंत्रालय भारत सरकार के नाम और चिन्ह का दुरुपयोग कर खिलाडिय़ों और खेल प्रेमियों को गुमराह किया गया। साथ ही अवैध धन उगाही और व्यक्तिगत स्वार्थ सिद्धि जैसे गैरकानूनी कार्य किए गए। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों द्वारा लगातार विरोध एवं मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई थी। जांच में संस्था दोषी पाई गई। सुनवाई के दौरान संस्था कोई संतोषजनक जवाब या साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सकी, जिसके बाद संस्था का पंजीकरण (प्रमाण पत्र संख्या 1178, पत्रावली संख्या 51648 ड) निरस्त करने के आदेश जारी किए गए। गौरव कपिल ने इसे सत्य की जीत बताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार से अनुरोध है कि दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी फर्जी संस्था खिलाडिय़ों और खेल जगत की भावनाओं से खिलवाड़ न कर सके। इस अवसर पर तरुण शर्मा, अनुजवीर रुहेला, विवेक पवार, अलीम, विनय सैनी, हिमांशु, शुभम व अंतिष सहित कई खिलाड़ी मौजूद रहे।
