आगामी गंगास्नान पर्व को लेकर अधिकारियों ने शुक्रतीर्थ मेला स्थल का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
- सहारनपुर में शुक्रतीर्थ मेला स्थल का निरीक्षण करते कमिश्नर व डीआईजी।
सहारनपुर। आगामी गंगास्नान पर्व के दृष्टिगत आज मंडलायुक्त अटल कुमार राय एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अभिषेक सिंह द्वारा शुक्रतीर्थ मेला स्थल का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मेला क्षेत्र में की जा रही तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का विस्तृत जायजा लिया। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को स्वच्छता, सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था तथा श्रद्धालुओं की सुविधा से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। कमिश्नर व डीआईजी ने कहा कि गंगास्नान पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें। इस अवसर पर प्रशासन एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
