CM पद को लेकर बोले शिवराज, जनता का आशीर्वाद मिला, पार्टी तय करेगी कहां काम करना होगा

CM पद को लेकर बोले शिवराज, जनता का आशीर्वाद मिला, पार्टी तय करेगी कहां काम करना होगा

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, पीएम मोदी का नाम और उनकी सभाओं का प्रभाव पूरे राज्य में देखने को मिला. इसके साथ प्रदेश में जन कल्याण योजनाओं और राज्य सरकार का काम दिखाई दिया.

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड जीत हासिल हुई है. भाजपा को 163 सीटें हासिल हुई हैं. वहीं कांग्रेस को 66 सीटें मिलीं. इसके बावजूद राज्य में सीएम का चेहरा साफ नहीं है. यहां पर शिवराज सिंह चौहान ने अपना चौथा कार्यकाल पूरा किया. अब अगर वे सीएम बनते हैं तो यह पर उनका पांचवां कार्यकाल होगा. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा ‘मैं विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत को पूरी तरह से आश्वस्त था. प्रदेश में मोदी मैजिक चला. हमें जनता आशीर्वाद मिला. राज्य में सीएम चेहरे को लेकर शिवराज ने कहा, वह पद के बारे में नहीं सोचते हैं. यह पार्टी तय करेगी कि उन्हें कहां काम करना है.’

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का नाम और उनकी सभाओं का प्रभाव पूरे राज्य में देखने को मिला. इसके साथ प्रदेश में जन कल्याण योजनाओं और राज्य सरकार का काम दिखाई दिया. लाड़ली बहना योजना का लाभ मिला.  हमारे पीएम नरेंद्र मोदी का मिशन है, महिला सशक्तिकरण. वे ताकतवर देश का निर्माण करने में लगे हैं.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लाड़ली बहना योजना को लेकर बहनों का मानना है कि इससे उनके घर में हमारी इज्जत बढ़ी है. हम आत्मसम्मान के साथ अपनी जिंदगी जी रहे हैं. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश भाजपा का मजबूत गढ़ माना जाता है. लोकसभा चुनाव में इस बार सभी 29 सीटों पर बड़ी जीत दर्ज करेंगे. कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ से मुलाकात को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राजनीतिक शिष्टाचार की तरह उनकी ये भेंट हुई थी.

I.N.D.I.A. गठबंधन और ईवीएम पर सवाल उठाने वालों को लेकर उन्होंने कहा कि खिसियानी बिल्ली खंबा नोंचे. विपक्ष ने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. जहां पर आप नहीं जीत पाते हैं, वहां पर आप ईवीएम पर दोष मढ़ देते हैं. ईवीएम में गड़बड़ी हो सकती तो हम तेलंगाना में भी विजयी होते. हम उसको किस लिए छोड़ देते. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का असर यहां पर नहीं दिखा.


विडियों समाचार