स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को लेकर संत रामभद्राचार्य ने कहा- “जब पुलिस ने रोका था तो नहीं जाना चाहिए था, सरकार का नोटिस भेजना सही”
ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे संत रामभद्राचार्य ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को लेकर बयान दिया है। अविमुक्तेश्वरानंद महाराज के अन्याय किए जाने वाले बयान पर संत रामभद्राचार्य ने कहा, “अन्याय उनके साथ नहीं हुआ है, उन्होंने अन्याय किया है। मैं जगद्गुरु हूं, वो तो अभी जगद्गुरु भी नहीं हैं। नियम ये होता है कि गंगा तट रथ से नहीं जाया जाता। जब पुलिस ने रोका था, आप मत जाइए। हम लोग स्वयं संगम तक में पैदल जाते हैं। अन्याय उन्होंने (अविमुक्तेश्वरानंद) किया था।”
अविमुक्तेश्वरानंद को भेजे गए सरकार के नोटिस पर भी बोले रामभद्राचार्य
रामभद्राचार्य ने अविमुक्तेश्वरानंद को भेजे गए सरकार के नोटिस पर भी बयान दिया। रामभद्राचार्य ने कहा, “सरकार ने बिल्कुल ठीक नोटिस दिया है। सब कुछ है ठीक है।” रामभद्राचार्य ने अविमुक्तेश्वरानंद के शंकराचार्य पद को लेकर उठे सवालों पर भी बयान दिया और कहा कि “अभी सुप्रीम कोर्ट ने शंकराचार्य तो बनाया ही नहीं।”
बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री के 4 बच्चे पैदा किए जाने के सवाल पर भी बोले रामभद्राचार्य
रामभद्राचार्य ने अपने शिष्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के 4 बच्चे पैदा करने वाले बयान पर भी अपना पक्ष रखा। रामभद्राचार्य ने कहा कि ये ठीक है।
दिग्विजय सिंह को लेकर भी दिया बयान
रामभद्राचार्य ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के हिन्दू शब्द को लेकर दिए बयान पर भी अपना पक्ष रखा। रामभद्राचार्य ने कहा, “मैं स्पष्ट कहूं, दिग्विजय सिंह को शास्त्र में कुछ भी नहीं आता। रामभद्राचार्य महाराज ने कुछ शास्त्र में उल्लेखित श्लोक का उदाहरण देते हुए हिन्दू शब्द को सही ठहराया है। उनको शास्त्र के बारे में कुछ नहीं आता। तो क्या कहूं मैं।”
गौरतलब है कि जगद्गुरु रामभद्राचार्य हिंदू धर्म के प्रमुख संत हैं और उन्हें सनातन की गहरी जानकारी है। वह अपने सनातन ज्ञान की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं। वह टीवी पर कई डिबेट्स में अपने ज्ञान को प्रदर्शित कर चुके हैं।
