जय शाह के बयान से बौखलाया पाक, वर्ल्ड कप खेलने से किया इनकार!
New Delhi : मुंबई में बीसीसीआई एजीएम 2022 की बैठक में कई फैसले लिए गए. सौरव गांगुली की जगह रोजर बिन्नी बीसीसीआई के नए अध्यक्ष चुने गए. इसके अलावा जय शाह (Jay Shah) सेक्रेटरी के पद पर बरकार हैं. आज एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) को लेकर भी एक बड़ी खबर सामने आई. पहले ये बात की जा रही थी कि भारतीय टीम एशिया कप 2023 खेलने पाकिस्तान जाएगी. लेकिन इसके कुछ ही देर बाद जय शाह के एक बयान ने हलचल मचा दी.
पहले से ये ही खबरें सामने आ रही थी कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पाकिस्तान में एशिया कप 2023 ना करवाने के लिए दबाव बनाएगा, लेकिन इसके कुछ ही देर बाद जय शाह का बयान आया कि एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान नहीं करेगा और इसके लिए एक न्यूट्रल वेन्यू तय किया जाएगा. जय शाह के बयान के बाद पीसीबी में खलबली मच गई और बाद में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीर राजा के करीबी से पता चला है कि पाकिस्तान एशिया कप की मेजबानी छीने जाने पर चुप नहीं बैठेगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जय शाह के बयान बाद पाकिस्तान इस बात पर विचार कर रहा है कि वो अगले साल यानि 2023 में भारत में होने वाले विश्व कप से अपना नाम वापस ले लेगा. पीसीबी सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक पाकिस्तान इस बात को आईसीसी और एसीसी को जताना चाहता है कि भारत-पाक मैच ना होने से उन्हें कितना बड़ा नुकसान हो सकता है. हालांकि पीसीबी ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
आपको बता दें कि भारत आखिरी बार पाकिस्तान 2008 में एशिया कप ही खेलने गया था. इसके बाद अब तक भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. तो वहीं पाकिस्तान ने भी आखिरी बार 2012 में द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए ही भारत दौरा किया था.