लाल किला ब्लास्ट: पुलिस ने हरियाणा से एक मौलवी को हिरासत में लिया, 8 मृतकों की पहचान हुई
श्रीनगर/दिल्ली: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा के मेवात इलाके के एक मौलवी को ‘व्हाइट कॉलर’ आतंकी मॉड्यूल के मामले में हिरासत में लिया है। यह मॉड्यूल फरीदाबाद की एक यूनिवर्सिटी से चल रहा था। मौलवी इश्तियाक को श्रीनगर लाया गया है। वह फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी कैंपस में किराए के मकान में रहता था। पुलिस ने उसके घर से 2500 किलो से ज्यादा अमोनियम नाइट्रेट, पोटैशियम क्लोरेट और सल्फर बरामद किया था। बता दें कि यह इस मामले में नौवीं गिरफ्तारी है।
कार धमाके में गई थी 12 की जान
बता दें कि 10 नवंबर को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की थी। इन छापों में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और अंसार गजवात-उल-हिंद का ‘व्हाइट कॉलर’ नेटवर्क पकड़ा गया था। विस्फोटक सामग्री मौलवी के किराए के घर में डॉ. मुजम्मिल गनी उर्फ मुसैब और डॉ. उमर नबी ने रखी थी। डॉ. उमर नबी वही शख्स है जो सोमवार शाम लाल किले के बाहर विस्फोटक से लदी कार चला रहा था। कार में धमाके से 12 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे।
अब तक 8 शवों की हुई शिनाख्त
मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के शवगृह में अब तक 8 मृतकों की पहचान हो चुकी है। सभी पहचाने गए शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। कुछ शवों की शिनाख्त अभी बाकी है। कॉलेज के फोरेंसिक विशेषज्ञों के मुताबिक, कुछ की मौत धमाके से गहरी चोट और ज्यादा खून बहने से हुई। कुछ शवों में ‘क्रॉस इंजरी पैटर्न’ दिखा, यानी धमाके के झटके से लोग दीवार या जमीन से टकरा गए। इससे कई शवों में हड्डियां टूटीं और सिर पर चोट के निशान मिले। कुछ शवों में फेफड़े, कान और पेट के अंदर ब्लास्ट वेव से नुकसान के संकेत हैं।
अभी तक इन 8 शवों की शिनाख्त हो चुकी है:
- 35 साल के अमर कटारिया
- 34 साल के अशोक कुमार
- 35 साल के मोहसिन मलिक
- 35 साल के दिनेश कुमार मिश्रा
- 52 साल के लोकेश कुमार अग्रवाल
- 23 साल के पंकज सैनी
- 19 साल के मोहम्मद नौमान
- 35 वर्षीय मोहम्मद जुम्मन
दिल्ली में हाई अलर्ट, हर गाड़ी की तलाशी
लाल किले के पास हुए जोरदार धमाके के बाद दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है। बुधवार को अधिकारियों ने बताया कि शहर में बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान चल रहा है। पुलिस और अर्धसैनिक बलों की भारी तैनाती की गई है। दिल्ली के सभी प्रवेश-निकास द्वारों पर गाड़ियां रोकी जा रही हैं। गाजीपुर, सिंघु, टिकरी और बदरपुर जैसे अंतर-राज्य बॉर्डर पर वरिष्ठ अधिकारी खुद निगरानी कर रहे हैं। बाजारों, मेट्रो स्टेशनों, रेलवे टर्मिनल और बस अड्डों पर रैंडम चेकिंग हो रही है। भीड़-भाड़ वाली जगहों, खासकर पर्यटन स्थलों, मॉल और धार्मिक स्थानों पर गश्त बढ़ा दी गई है।
आज शाम को होने वाली है बड़ी बैठक
दिल्ली ब्लास्ट के बाद सरकार एक्शन में है। इसी कड़ी में आज शाम कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक होने वाली है जिसमें सुरक्षा इंतज़ामों की समीक्षा की जाएगी। CCS के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी। ये मीटिंग आज शाम साढ़े 5 बजे से प्रधानमंत्री के आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर होगी। मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ समीक्षा के बाद दिल्ली धमाके की जांच NIA को सौंप दी थी।
