एक दम्पत्ति में कराया सुलह-समझौता

- सहारनपुर में परिवार परामर्श केंद्र में काउंसिलिंग करते काउंसलर।
सहारनपुर। महिला परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलरों द्वारा काउंसिलिंग कर एक दम्पत्ति में सुलह समझौता कराकर उन्हें एक छत के नीचे रहने के लिए राजी कर दिया।
पुलिस लाईन स्थित महिला परिवार परामर्श केंद्र में प्रभारी निरीक्षक कल्पना त्यागी के नेतृत्व में काउंसलर श्रीमती सुरभि, के. एल. डाबरा व शाहिद द्वारा विवादित परिवारों की काउंसिलिंग कराई गई। आज कुल 12 प्रकरणों में दोनों पक्षों को नोटिस देकर काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था जिसमें दस प्रकरणों में दोनों पक्ष उपस्थित हुए जिनकी काउंसिलिंग कराने के बाद काउंसलरों द्वारा समरजहां पुत्री फुरकान व महसीन पुत्र नसीम निवासीगण सांवलपुर नवादा थाना सदर बाजार में समझौता कराया गया। जबकि दो पक्षों के लगातार अनुपस्थित रहने के कारण उनकी पत्रावली बंद की गई।