आवासीय क्रीडा छात्रावासों में प्रवेश हेतु आवेदन क्षेत्रीय क्रीडा कार्यालय से प्राप्त करें

सहारनपुर [24CN]। खेल निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ द्वारा संचालित आवासीय क्रीडा छात्रावासों में प्रवेश हेतु जिला/मण्डल/राज्य स्तरीय चयन/ट्रायल्स आयोजित किये जायेगे, जिसमें जिम्नास्टिक एंव तैराकी में 12 वर्ष एंव अन्य खेलों में 15 वर्ष तक आयु के बालक/बालिका भाग ले सकेंगे, प्रतिभाग करने वाले खिलाडियो की आयु 01 अप्रैल, 2022 को 12 वर्ष व 15 वर्ष से अधिक नंही होनी चाहिए। जिला स्तर एंव मंडल स्तरीय चयन/ट्ायल स्पोटर््स स्टेडियम, सहारनपुर में आयोजित किये जायेगे।

प्रभारी क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी श्री प्रेम कुमार ने बताया कि चयन में भाग लेने वाले इच्छुक बालक/बालिका 10 रूपये नगद जमा कर कार्यालय कार्य दिवस में फार्म प्राप्त कर सकते है, वालीबॉल एंव बास्केटबाल खेल के बालक/बालिकाआंे हेतु लम्बाई बालक-175 सेमी बालिका-160 सेमी निर्धारित की जाती है। जूडो के लिए 15 वर्ष आयु बालक वर्ग में जिला स्तर पर 18 अपै्रल, मण्डल स्तर पर 26 अप्रैल तथा राज्य स्तर पर 01 से 02 मई तक चयन ट्रायल होगा। उन्होने बताया कि आवासीय छात्रावास में चयन ट्रायल एवं प्रवेश हेतु जिम्नास्टिक एंव तैराकी में अभ्यर्थी की आयु 12 वर्ष एंव अन्य खेलो में 15 वर्ष से कम होनी चाहिए। आयु के सम्बन्ध में अभ्यर्थियो को विद्यालय द्वारा प्रदत्त जन्मतिथि प्रमाण-पत्र स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित। अभ्यर्थी के माता/पिता द्वारा जन्मतिथि के सम्बन्ध में नोटरी शपथ पत्र 10 रूपये के शपथ पत्र पर बनवा कर चयन/ट्रायल के समय जमा करना होगा।

श्री प्रेम कुमार ने बताया कि आवासीय क्रीडा छात्रावास में प्रवेश हेतु अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट एवं सम्बन्धित खेल का स्किल टेस्ट लिया जायेगा। फिजिकल टेस्ट एवं स्किल टेस्ट का पूर्णाक 50-50 अंक होगा। चयन/ट्रायल्स में उत्तीर्ण होने हेतु फिजिकल टेस्ट में 40 प्रतिशत अर्थात 20 अंक तथा स्किल टेस्ट में 50 प्रतिशत अर्थात 25 अंक अर्जित करना अनिवार्य है। फिजिकल टेस्ट में उत्तीर्ण होने के उपरान्त ही स्किल टेस्ट हेतु अभ्यर्थी अर्ह होगा। आवासीय क्रीडा छात्रावासों में रिक्त स्थान के सापेक्ष खेलवार गठित चयन समिति द्वारा उपलब्ध करायी मेरिट सूची से मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा।


विडियों समाचार