कर्नाटक कांग्रेस में बगावत! डीके शिवकुमार के घर पहुंचे नागा साधु, CM बनने का दिया आशीर्वाद
नई दिल्ली: कर्नाटक कांग्रेस के अंदर बगावत के सुर सुनाई पड़ रहे हैं। डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार नाराज हैं और उन्हें मनाने की हर संभव कोशिश की जा रही है। शिवकुमार के समर्थक उन्हें सीएम बनते हुए देखना चाहते हैं लेकिन सिद्धारमैया पद छोड़ने के लिए तैयार नहीं है। इसी मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शुक्रवार को बेंगलुरु आए थे लेकिन अब तक डीके शिवकुमार ने उनसे मुलाकात नहीं की है।
शिवकुमार के घर पहुंचे नागा साधु
कर्नाटक कांग्रेस में मची सियासी उथल पुथल के बीच डीके शिवकुमार के घर पर कुछ नागा साधु पहुंचे और इस दौरान एक नागा साधु ने उनसे कहा कि वो काशी से आए हैं। इन साधु ने डीके शिवकुमार को सीएम बनने का आशीर्वाद भी दिया है। इस बात की काफी चर्चा भी हो रही है।
खरगे का बयान सामने आया
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को कहा, “मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है। जो भी फिलहाल हो रहा है, जो मसला है, उस पर अभी कुछ भी बयान नहीं देना चाहता। आप लोगों का सर्दी में धूप में यहां खड़ा रहना ठीक नहीं है। जो भी फैसला होगा, हाई कमान ही करेगा। इसीलिए मैं आपसे कह रहा हूं कि आप लोग व्यर्थ परेशान न हों, इससे मुझे भी पीड़ा हो रही है।”
ऊर्जा मंत्री केजे जॉर्ज की भूमिका चर्चा में
इस सियासी संग्राम के बीच ऊर्जा मंत्री केजे जॉर्ज की भूमिका चर्चा में है। रविवार को कांग्रेस के सीनियर लीडर केजे जॉर्ज ने सबसे पहले CM सिद्धारमैया से उनके घर पर मुलाकात की। इसके बाद वे दोपहर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिले और इसके बाद शाम में डीके शिवकुमार ने जॉर्ज के घर जाकर उनसे मुलाकात की और ये मीटिंग करीब एक घंटा चली।
सूत्रों की मानें तो इस मीटिंग में जॉर्ज ने पार्टी को ओर से डीके शिवकुमार को धैर्य बनाकर रखने को कहा और मार्च में पेश होने वाले बजट तक शांत रहने को कहा। इसके जवाब में डीके शिवकुमार ने उनसे ठोस आश्वासन मांगा है।
