गड़बड़झाला: दूसरे के प्रमाणपत्रों पर ‘गुरू जी’ बनकर की नौकरी, पढ़ें कैसे चल रहा ये पूरा खेल

गड़बड़झाला: दूसरे के प्रमाणपत्रों पर ‘गुरू जी’ बनकर की नौकरी, पढ़ें कैसे चल रहा ये पूरा खेल

उत्तराखंड के शिक्षा विभाग में अमान्य डिग्री से नियुक्ति पाने के मामले में एसआईटी जांच में दूसरों के शैक्षिक प्रमाणपत्रों पर ‘गुरू जी’ बनने का भंडाफोड़ हुआ है। हरिद्वार जिले के तीन शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की प्राथमिक जांच में इस तरह के संकेत मिले हैं।

इनमें से दो शिक्षक मूल रूप से उत्तर प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं। एसआईटी ने संबंधित विश्वविद्यालय को आरोपियों के दस्तावेज दूसरी बार सत्यापित करने को भेजे हैं। ताकि किसी तरह के शक की गुंजाइश न रहे। विवि की रिपोर्ट मिलते ही तीनों आरोपियों के नाम का खुलासा होगा। साथ ही एफआईआर की भी संस्तुति की जाएगी।

शिक्षा विभाग में अमान्य डिग्री से भर्ती का खुलासा हुआ  था। इस मुहिम का संज्ञान लेकर शासन ने सीबीसीआईडी के अपर पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में एसआईटी गठित की हुई है।

एसआईटी अब तक करीब 77 शिक्षकाें के वैधानिक कार्रवाई की सिफारिश कर चुकी है। एसआईटी जांच में तीन और शिक्षकाें के प्रमाणपत्रों में बड़ा खेल पकड़ा गया है। सूत्रों के अनुसार हरिद्वार जिले के इन शिक्षकाें ने नियम विरुद्ध नियुक्ति पाई गई है।

पता चला है कि इन शिक्षकाें ने अपनी पहचान छिपाकर दूसरे लोगों की डिग्री पर नौकरी हासिल की है। एसआईटी जल्दबाजी में कोई कार्रवाई नहीं करना चाहती। इसी लिहाज से संबंधित विश्वविद्यालय से प्रमाणपत्रों के सत्यापन को दूसरी बार भेजा गया है। रिपोर्ट पर मोहर लगने के बाद संबंधित शिक्षकाें के खिलाफ एफआईआर की कार्रवाई की जाएगी।


विडियों समाचार