बाटला हाउस एनकाउंटर : आतंक के खिलाफ लड़ाई को कमजोर कर रहे, सवाल उठाने वाले – रविशंकर
नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा बाटला हाउस एनकाउंटर पर दिए गए फैसले पर कांग्रेस पर तंज कसा। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘बाटला हाउस एनकाउंटर को समाजवादी पार्टी, BSP, कांग्रेस पार्टी, लेफ्ट पार्टी ने मिलकर राष्ट्रीय मुद्दा बनाया था। क्या वोट के लिए आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई को इस तरह से कमजोर किया जाएगा?’ आरिज खान उर्फ जुनैद आतंकी है जो दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर मोहन चंद्र शर्मा की शहादत का जिम्मेदार है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘आपने भी सलमान खुर्शीद का बयान सुना होगा जिसमें उन्होंने कहा था कि दो आतंकियों के मारे जाने की खबर सुन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आंखों में आंसू आ गए थे।’ दरअसल आज सुप्रीम कोर्ट में बाटला हाउस एनकाउंटर केस में शामिल आंतकी आरिज खान उर्फ जुनैद को दोषी करार दिया गया है। इसके बाद कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एनकाउंटर पर सवाल उठाने वाले नेताओं पर निशाना साधा।
सवाल उठाने वाले अब मांगेगे माफी, रविशंकर का सवाल
रवि शंकर प्रसाद ने कहा, आरिज खान आतंकी है कोर्ट ने अपने फैसले में साफ तौर से कहा है कि जुनैद दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर मोहन चंद्र शर्मा की शहादत के वक्त बाटला हाउस में मौजूद था और बाद में वहां से फरार हुआ। रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘ममता बनर्जी, सोनिया गांधी, अरविंद केजरीवाल सहित जिन नेताओं ने एनकाउंटर को फर्जी बताया था क्या वे सभी अब माफी मांगेंगे? रवि शंकर प्रसाद ने पूछा सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) अब क्या कहेंगी। एनकाउंटर को फर्जी बताने वाले दिग्विजय सिंह, सलमान खुर्शीद को भी रविशंकर प्रसाद ने नहीं बख्शा।
फर्जी एनकाउंटर बताते रहे कांग्रेस समेत अनेक दल
एनकाउंटर मामले पर कांग्रेस सहित तमाम दलों के नेता सवाल उठाते रहे हैं। दिग्विजय सिंह ने इसे फर्जी एनकाउंटर बताया था तो दूसरी तरफ सलमान खुर्शीद ने यहां तक दावा किया था कि एनकाउंटर में मारे गए लड़कों की तस्वीरें देखकर सोनिया गांधी रो पड़ी थीं लेकिन तत्कालीन गृह मंत्री शिवराज पाटिल और उनके बाद के गृह मंत्री पी चिदंबरम ने इस एनकाउंटर को सही बताया था।
यह भी पढे >> ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर राहुल गांधी का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस में होते तो बन (24city.news)