रविंद्र त्यागी को स्कोप ऐमनेंस अवार्ड मिलने पर अघ्याना मे बांटी गयी मिठायी

रविंद्र त्यागी को स्कोप ऐमनेंस अवार्ड मिलने पर अघ्याना मे बांटी गयी मिठायी
फोटो उपस्थित ग्रामीण

नकुड 3 सितंबर इंद्रेश। पावरग्रिड के चैयरमैन व सीएमडी रविंद्र त्यागी को राष्टरपंति द्वारा स्कोप ऐंमिनेंस अवार्ड से सम्मानित करने पर उनके पैतृक गांव अघ्याना मे मिठायी बांट कर प्रशन्नता व्यक्त की गयी।

बुद्धवार को अघ्याना में रविंद्र त्यागी के भाई प्रमोद त्यागी के निवास पर आयोजित एक कार्यक्रम मे ग्रामीणो को मिष्ठान वितरित किया गया। प्रधान विनोद त्यागी ने कहा कि इस सम्मान से पूरा गांव अपने आपको गोरवान्वित महसूस कर रहा है। इसके अलावा यह पूरे क्षेत्र व जनपद के लिये भी खुशी की बात है।

पावर ग्रिड के अधिकारी देवंद्र त्यागी ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है । पावर ग्रिड मे सैकडो अधिकारी है। उनमे से कुछ अधिकारी ही ईडी व डायरेक्टर तक पंहुच पाते है। रविंद्र त्यागी जी सीएमडी बनकर पावरग्रिड का नेर्तत्व कर रहे है। इस उंचाई पर पहुंचने के बाद भी वे अपने गांव को नहंी भूले है।

इस मौके पर मुकेश त्यागी, प्रमोद त्यागी, राजेश त्यागी, भूरू, प्रवीण शर्मा, दीपक, भानेश, मुन्नु, सुरेशचंद, रोबिन, प्रदीप शर्मा, चुन्नीलाल, पूर्व प्रधान पितम त्यागी , बेशश्वर त्यागी आदि उपस्थित रहे।

Jamia Tibbia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *