हरियाणा में ‘रावण’ की एंट्री, जेजेपी और आजाद समाज पार्टी के बीच गठबंधन, 70-20 पर बनी बात; दुष्यंत चौटाला का एलान
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग एक अक्टूबर को होगी। उससे पहले सभी पार्टियां अपनी-अपनी सियासी जमीन मजबूत करने में जुटी हैं। इस बीच, जननायक जनता पार्टी (JJP) और चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के बीच गठबंधन के बाद सीट शेयरिंग पर भी सहमति बन गई है। दिल्ली में मंगलवार को दोनों पार्टियों के मुखिया दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर आजाद के बीच बैठक हुई। इसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गठबंधन को लेकर औपचारिक घोषणा की। इस दौरान बताया कि दोनों पार्टियां कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दुष्यंत चौटाला ने बताया कि जेजेपी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि आजाद समाज पार्टी 20 सीटों पर फाइट करेगी।