विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रीय दलित जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रीय दलित जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन
  • सहारनपुर में जिला मुख्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन करते राष्ट्रीय दलित जागरण मंच के कार्यकर्ता।

सहारनपुर। राष्ट्रीय दलित जागरण मंच से जुड़े कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर  जिला मुख्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यदि उनकी मांगों का एक माह के भीतर समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

राष्ट्रीय दलित जागरण मंच के कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष के. एस. बालियान के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रशासनिक अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में राष्ट्रीय श्री बालियान ने कहा कि ब्लाक मुजफ्फराबाद के गांव सुंदरपुर ग्राम पंचायत थापल इस्माईलपुर स्थित हरिजन बस्ती में कच्ची सड़क को पक्का कराने व बस्ती से लगे नाले को पक्का बनाया जाए। उन्होंने कहा कि गांव में बहुद्देशीय शिविर लगाकर विधवा व वृद्धावस्था पेंशन दिलाई जाए तथा पात्र व्यक्तियों को राशन कार्ड एवं प्रधानमंत्री अवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराए जाएं।

उन्होंने कहा कि तहसील बेहट के ब्लाक साढौली कदीम की ग्राम सभा मरवा के ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा किए गए सरकारी धन के दुरूपयोग की जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगों का एक माह के भीतर समाधान नहीं किया गया तो वे मजबूर होकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में चै. महीपाल सिंह, राकेश कश्यप,  सूरजभान, नकलीराम, जब्बासर, फुरकान अली, जुलफान, अहसान, प्रेमलता, संतोष देवी, जाहिदा, सुमन, फरीद हसन, लालसिंह, शमशाद, जाहिदा, जमशेद अली, सद्दाम, साजिद, पंकज सिंघल, इरफान, सुगन, ज्ञासुद्दीन, राजकुमारी शामिल रहे।


विडियों समाचार